डिंपल पाराशर : झुग्गी झोपड़ी की बच्चियों को बना रहीं ब्यूटीशियन

- राजकुमार सोनी

बारिश के मौसम में तैलीय ग्रंथियां ज्यादा सक्रिय होती हैं जिसके कारण सिर की त्वचा पर बाल चिपचिपे हो जाते हैं ऐसे में सिर की सफाई पर विशेष ध्यान दें और हर दूसरे दिन शैंपू करते रहे ंइसी तरह के ब्यूटी टिप्स देने वाली डिंपल पाराशर ब्यूटीशियन के साथ-साथ बेहतरीन गायिका एवं कुशल नृत्यांगना हैं। हाल ही में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में भोपाल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं भजनों की शानदार प्रस्तुति के चलते भोपाल में बहुत लोकप्रिय हैं। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी हंै जो गरीब तबकों के सहायतार्थ कार्य कर रही है। वे झुग्गी में रहने वाले बच्चियों को ब्यूटीशियन बनने के टिप्स दे रही हैं। प्रस्तुत हैं बातचीत के संपादिश अंश।

आप ब्यूटीशियन,गायक,सिंगर जैसी गतिविधियों को कैसे मैनेज करती है?

- आजकल घरेलू महिलाएं अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को निकाल रही हैं। मैंने बचपन से सिंगिंग एवं डांस किया, लेकिन शादी के बाद पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते सब छूट गया था। लेकिन मेरी एक सहेली ने मेरे अंदर की प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए प्रेरित किया तो मैं घरेलू  जिम्मेदारियों को पूर्ण करते हुए इन सब गतिविधियों में संलग्न हो गई पर इन सबको करने के लिए समय प्रबंधन जरूरी है। 

समाज सेवा के लिए कई ग्रुप सक्रिय हैं आपकी संस्था क्या उद्देश्य लेकर काम कर रही है?

- हमारी संस्था झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली बच्चियों पर काम कर रही है। हम उनकी पढ़ाई लिखाई, रहन-सहन का ख्याल रख रहे हैं ,मैं उनकी सुंदरता एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रही हूं इसके लिए उन्हें ब्यूटी टिप्स दे रही हूं। जिससे वो ब्यूटीशियन बन सकें। 

 संगीत-डांस की विधिवत शिक्षा कहां से ली? 

- नहीं मैंने कोई कोर्स नहीं किया। बचपन से श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित के नृत्य को देखकर ही डांस करना सीखा। वहीं मेरे खानदान में कोई भी संगीतकार नहीं है रेडियो-टीवी पर चल रहे गानों को सुनकर भजन गाना प्रारंभ किया। लोगों ने सराहा तो विभिन्न  स्टेज पर शो पर भी परफॉर्म करने लगी। जिसकी तारीफ होती है।

सिंगिंग एवं डांसिंग के ढेर सारे टीवी शो आ रहे हैं इस बारे में आपके क्या विचार हैं?

- टीवी शो के माध्यम से बहुत सारे उभरते कलाकारों को मंच मिल रहा है। वहीं उन्हें फिल्मों में भी काम मिल रहा है। अब देखिए सुनिधि चौहान,श्रेया घोषाल, मयांग चांग,अभिजीत सावंत राघव आदि भी टीवी रियलिटी शो से हिट हुए हैं। इस तरह के शो बनते रहना चाहिए। जिससे नए कलाकारों को मंच मिलता है।

हर अभिभावक चाहता है उसका बच्चा गायक या डांसर बने इस बारे में आपके क्या विचार है?

- देखिए प्रतिभाशाली बच्चा अपने आप समझ में आ जाता है हम बच्चे का इंटरेस्ट देखें कि वह किस फील्ड में जाना चाहता है उसे उसी फील्ड में भेजना चाहिए बच्चों से जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए नहीं तो वह कुछ भी नहीं बन पाते यदि किसी बच्चे का शौक गायक बनने का है तो उसे गायकी की फील्ड में भेजें वैसे भी आजकल के बच्चे तनाव में जी रहे हैं

फेसबुक व्हाट्सएप के जरिए महिलाएं देर रात तक चैटिंग कर रही हैं क्या प्रभाव पड़ रहा है?

- देखिए, आपका यह कहना कहना कि महिलाएं ही देर तक व्हाट्सएप चला रही है गलत है पुरूषऔर बच्चे भी यही काम कर रहे हैं देर रात तक व्हाट्सएप चलाने के कारण लोगों की नींद पूरी नहीं हो पा रही है स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ा आंखों पर भी प्रभाव पड़ रहा है लोग चिड़चिड़े होते जा रहे हैं और रहा सवाल महिलाओं का तो  दिन भर की दिनचर्या के बाद ही तो उन्हें रात में समय मिलता है सहेलियों से बतियाने का ।

अंत में पाठकों को क्या संदेश देना चाहेंगी?

- यही कि यदि आपका समय प्रबंधन सही हो तो आप सब कुछ मैनेज कर सकते हैं। महिलाओं से अनुरोध करूंगी कि जो किसी न किसी गुण में पारंगत हैं वे अपनी प्रतिभा को बाहर निकालें और समाज व देश के विकास में अपना योगदान दें।

Popular posts
कोरोना देश में LIVE / आज सबसे अच्छी खबर- पहली बार बीमार लोगों से ज्यादा हुई स्वस्थ मरीजों की संख्या; देश में अब तक 2.77 लाख मामले
Image
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी