बिजली मंत्री प्रियव्रत सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हो गई बत्ती गुल, कांग्रेस ने कहा ये साजिश है


भोपाल। सड़क, बिजली, पानी के मुद्दे पर सत्ता से बाहर हुई और फिर सत्ता में आयी कांग्रेस का बिजली पीछा नहीं छोड़ रही। मध्य प्रदेश में कांग्रेस जब से सत्ता में आयी है बिजली फिर गुल होने लगी है। आज तो हद हो गयी जब बिजली मंत्री प्रियव्रत सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही बत्ती गुल हो गई। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस किसी गांव-खेड़े में नहीं बल्कि राजधानी भोपाल में हो रही थी।


अंधेरे में ग़ुम हुईं उपलब्धियां
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह की आज भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही थी। इसमें वो बिजली विभाग के फैसलों के बारे में जानकारी दे रहे थे। वो बता रहे थे कि सरकार ने इंदिरा गृह ज्जेति योजना में एक करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं के हित में फैसले लिए। मंत्री ने बात शुरू ही की थी कि अचानक लाइट चली गई। कॉन्फ्रेंस हॉल में पहले अंधेरा छाया और फिर सन्नाटा। मंत्री और अफसर सब सकते में आ गए।


दो मिनट रहे सन्न
दो मिनट बाद ही लाइट आ गई। लेकिन उतनी देर में तो सबके चेहरे पर हवाइयां उडऩे लगीं। प्रदेश का मीडिया सामने था। सरकार की उपलब्धियां गिनायी जा रही थीं कि सबके सामने बल्लियां उखड़ गईं। लाइट आने पर प्रियव्रत सिंह ने दोबारा अपनी बात शुरू की लेकिन वो सहज नहीं हो पाए। बाद में उन्होंने इसकी जिम्मेदारी विपक्ष पर डाल दी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कांग्रेस सरकार के मंत्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस और दूसरे आयोजनों के दौरान बिजली गुल होने के पीछे साजिश है। सरकार ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई करेगी।


विपक्ष ने घेरा
ख़बर लगते ही बीजेपी हरकत में आ गयी। शिवराज सिंह चौहान ने  ट्वीट करने में देर नहीं की। उन्होंने बिजली कटौती और ट्रिप फॉल्ट बंद होने के दावों पर तंज कसा कि ये है प्रदेश का हाल और ये है ऊर्जा मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस। कह रहे थे कि प्रदेश में बिजली कटौती और ट्रिप फॉल्ट बंद हो गया है। बस तभी बत्ती गुल। इसे कहते हैं सिर मुंडाते ही ओले पडऩा।


 


 


Popular posts
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी
222 साल बाद हज यात्रा पर संकट / भारतीय हज कमेटी ने कहा- सऊदी अफसरों ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी; जो लोग यात्रा कैंसिल करना चाहते हैं, उन्हें पूरी रकम रिफंड की जाएगी
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
लोक अभियोजन अधिकारियों की न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका है - न्यायमूर्ति पाठक
Image
भारत बैंकिंग सुधारों की मशाल बनकर उभरेगा : डॉ. जितेंद्र सिंह