बुजुर्ग महिला पर गिरा हाइटेंशन लाइन का तार, मौत


- नपाध्यक्ष हादसा देखने के बाद भी नहीं रुकीं, वीडियो वायरल
दमोह। बड़ापुरा बजरिया वार्ड नंबर 3 में मुख्य सड़क पर गाड़ी में कचरा फेंकने जा रही बुजुर्ग महिला फूलरानी पति परमलाल अहिरवार (70) पर हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया, जिससे महिला झुलस गई। जबलपुर मेडिकल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि जब तार टूटकर जमीन पर गिरा तो उसमें आग लग गई। सड़क पर गड्ढे हो गए। हादसे का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी कार से गुजर रही हैं, लेकिन बिजली बंद कराने की जगह वे आगे बढ़ गईं। 
दरअसल फूलरानी अहिरवार सुबह 9 बजे कचरा गाड़ी की आवाज सुनकर डिब्बे में कचरा लेकर फेंकने के लिए सड़क पर आ रही थीं। वे कचरा फेंकने के बाद जैसे ही लौटने लगीं, तो सड़क पर उनके घर के सामने से गुजरी हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिर गया, जिसकी चपेट में फूलरानी आ गईं। करंट इतनी तेजी से दौड़ा कि फूल रानी के शरीर में आग लग गई। शरीर के पिछला अंग भी पूरी तरह से झुलस गया। हादसे के बीच में महिला के नाती ने लाठी से तार को अलग करने का प्रयास किया, लेकिन लाठी में करंट आने की वजह से वह भी दूर जा गिरा। इस बीच स्थानीय लोगों ने बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों को फोन लगाकर बिजली बंद कराई। तब कहीं जाकर महिला को लोग उठाकर जिला अस्पताल लेकर गए। हालात गंभीर देखते हुए उसे तुरंत जबलपुर रैफर कर दिया।
मेंटेनेंस प्रभारी बोले- गिलहरी चढ़ गई थी तार पर
वहीं मेंटनेंस प्रभारी पुष्पेंद्र यादव का कहना है कि खंभे के ऊपर निकली लाइन से एक गिलहरी चढ़ गई थी, जो अचानक तार एवं पोल के संपर्क में आ गई, जिससे इंसुलेटर फट गया, जिसके कारण लाइन टूटकर गिर गई। मैं अभी नया आया हूं, इसलिए मेंटेनेंस बारे में कुछ ज्यादा नहीं कह सकता हूं। 
वीडियो वायरल, लोगों ने कहा- यह गलत है 
घटना के बाद एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें नपा अध्यक्ष मालती असाटी की कार घटनास्थल से गुजरती दिख रही है। वे मौके पर नहीं रुकी, सीधे आगे निकल गईं। लोगों का कहना है कि वे मदद के लिए रुक सकती थीं। पत्रकारों ने नपा अध्यक्ष से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।
 


Popular posts
काेराेना का कहर / उज्जैन में 15 और संक्रमित मिले, 2 की जान गई; शहर में अब तक 235 केस
<no title>हरियाणा में 250 मामले / 9 नए केस आए, सोनीपत में एक स्टाफ नर्स और एक परिवार के तीन लोग पॉजिटिव मिले
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image