झेलम एक्सप्रेस में 6 यात्रियों से मारपीट, 3 को ट्रेन से धक्का दिया


गुना। जम्मूतवी से चलकर पुणे जाने वाली झेलम एक्सप्रेस में बुधवार को सीट को लेकर हुए विवाद में गुना के 6 यात्रियों से मारपीट की। घायल करने के बाद चलती ट्रेन से इनमें से तीन यात्रियों को धक्का दे दिया, जिससे ये नीचे गिर गए। घटना सोनीपत और नरेला स्टेशन के बीच की है।
सूचना मिलने पर फरीदाबाद पहुंची ट्रेन को रोककर तीन घायल यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया। इसके दो घंटे बाद वे तीनों घायल भी किसी तरह फरीदाबाद स्टेशन पहुंचे। सभी को रेलवे के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार दिया। जांच अधिकारी राजपाल ने बताया कि यात्रियों की शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज कर सब्जी मंडी को भेज दी गई है। 
जिला गुना के गांव फतेहगढ़ निवासी रामेश्वर मीना, प्रेम नारायण नागर, फूलचंद नागर 15 दिन पहले साइकिल से वैष्णो देवी यात्रा पर गए थे। वापसी में थकावट होने के कारण वह अपने अन्य साथी दीपक ओझा, अनिल ओझा, ज्योति ओझा, शिवम, विनोद और देवेंद्र नरनरिया के साथ झेलम एक्सप्रेस से वापस ग्वालियर जा रहे थे। सभी जनरल कोच में सवार थे। ट्रेन बुधवार सुबह करीब 8.35 बजे सोनीपत पहुंची। यात्रियों ने बताया कि वहां करीब आधा दर्जन से अधिक लोग जनरल कोच में चढ़ गए और जबरन सीट खाली कराने लगे। घायल यात्री रामेश्वर मीना, प्रेम नारायण नागर, फूलचंद आदि ने बताया कि हमला करने वाले लोग उनकी सीट पर जबरन बैठने का प्रयास कर रहे थे। जबकि उस सीट पर पहले से ही पांच लोग बैठे हुए थे। जब सीट पर जगह न होने की बात कर बैठाने से इंकार कर दिया तो सभी एकजुट होकर उन पर टूट पड़े। लात घूंसों से मारपीट कर सभी को घायल कर दिया। 
तीन यात्रियों को धक्का देकर नीचे गिराया 
यात्रियों के अनुसार हमलावरों ने शिवम ओझा, विनोद और देवेंद्र नरनरिया को नरेला स्टेशन के पास चलती ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिया। उनका कहना था कि हमला करने वाले सोनीपत और नरेला के बीच के रहने वाले थे। सूचना मिलने पर डिप्टी एसएस डीएस भंडारी ने घटना की जानकारी आरपीएफ और जीआरपी को दी। सुबह करीब 11.20 बजे ट्रेन ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन पहुंची। आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों ने यात्रियों को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई।


Popular posts
काेराेना का कहर / उज्जैन में 15 और संक्रमित मिले, 2 की जान गई; शहर में अब तक 235 केस
<no title>हरियाणा में 250 मामले / 9 नए केस आए, सोनीपत में एक स्टाफ नर्स और एक परिवार के तीन लोग पॉजिटिव मिले
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image