फसल का जायजा लेने गए पूर्व सीएम गिरफ्तार, रिहा
- शिवपुरी जिले में किसान रैली को संबोधित करने गए थे
शिवपुरी/ पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को जिले के पिछोर में गिरफ्तार किया गया है। शिवराज सिंह शिवपुरी में आयोजित किसान रैली में सम्मिलित होने गए थे। शिवराज पिछोर गए थे, जहां वह किसानों को संबोधित करने वाले थे। इस रैली में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में किसान जमा हुए थे। प्रभात झा, गुना-शिवपुरी सांसद केपी यादव, कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी व प्रीतम लोधी ने भी गिरफ्तारी दी। गिरफ्तारी भी नाटकीय ढंग से हुई, मंच पर एडीशनल एसपी गजेंद्र कंवर ने माइक पर नेताओं के नाम लेकर कहा कि मैं इन्हें गिरफ्तार करता हूं, इसके बाद एसडीएम यूएस सिकरवार ने माइक पर कहा कि मैं इन्हें रिहा करता हूं। शिवराज सिंह जिन किसानों के लिए आंदोलन करने गए थे, उनका ओलावृष्टि से फसल तबाह हो गया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यहां पर गुंडाराज चल रहा है, भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे केस लगाए जा रहे हैं, अतिक्रमण के नाम मकान तोड़े जा रहे हैं। मैं सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं कि यदि ऐसे झूठे केस बने तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी। शिवराज ने कहा कि जब कांग्रेस के विधायक ही कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार हो रहा है तो हम क्या कहें। पिछले दिनों शिवराज सिंह ने पीडि़त किसान को मुआवजा दिलाने के लिए सीहोर में आधी रात को कलेक्टर के पास पहुंच गए थे। वहां जाकर उन्होंने कलेक्टर को बर्बाद फसल भी दिखाया था। गौरतलब है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पिछले कुछ महीनों से प्रदेश की राजनीति में आम मुद्दों को लेकर काफी सक्रिय हो गए हैं। किसानों से पहले उन्होंने आदिवासियों की मांग को लेकर भोपाल में प्रदर्शन किया था। इसके बाद सीएम कमलनाथ से मुलाकात की थी, बाद में सरकार ने आदिवासियों की मांगें मान ली थी।
मप्र में चल रहा गुंडाराज : शिवराज