मिलावटखोर व्यापारी पर रासुका, गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेजा


मुरैना। दूध से बने खाद्य पदार्थों में मिलावट करने के मामले में एक कारोबारी पर रासुका लगाकर मंगलवार को सेंट्रल जेल ग्वालियर भेज दिया गया। जिले में पांच और मिलावटखोरों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। 19 जुलाई से जारी कार्रवाई के बाद पहली बार व्यापारी पर रासुका लगाया गया है। कोतवाली टीआई अतुल सिंह ने बताया कि 14 अगस्त को पुलिस टीम ने पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में महेश चंद्र शर्मा की अंबे डेयरी पर कार्रवाई की थी। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी ने सैंपलिंग की थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने पाया कि दूध से क्रीम निकालकर दूध में रिफाइंड ऑयल, ग्लूकोज आदि मिलाकर अमानक स्तर का दूध व पनीर बनाया जा रहा है। रेखा सोनी की रिपोर्ट पर पुलिस ने महेशचंद्र शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोपी का रिकॉर्ड भी खंगाला गया। पाया गया कि अंबे डेयरी पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। अधिकारियों ने पाया कि व्यापारी दूध में मिलावट कर ऐसा पदार्थ तैयार कर रहा था, जिससे समाज के लोग प्रभावित हो रहे हैं। तथ्यों को ध्यान में रखते हुए प्रतिवेदन एसपी असित यादव ने कलेक्टर प्रियंका दास को भेजा। कलेक्टर ने प्रतिवेदन के आधार पर कारोबारी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की। एसपी रुडोल्फ अल्वारेस ने मिलावट करने वाले तीन कारोबारियों पर रासुका की कार्रवाई के लिए कलेक्टर छोटे सिंह को प्रस्ताव भेजा है। गिर्राज चिलर के संचालक संतोष भदौरिया, गोपाल आइस एंड चिलर के संचालक राजीव गुप्ता और किराना व्यापारी प्रयागदत्त शिवहरे के यहां 19 जुलाई को एसटीएफ ने लहार में कार्रवाई की थी। संतोष और प्रयागदत्त फिलहाल जेल में हैं।


Popular posts
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी
कोरोना देश में LIVE / आज सबसे अच्छी खबर- पहली बार बीमार लोगों से ज्यादा हुई स्वस्थ मरीजों की संख्या; देश में अब तक 2.77 लाख मामले
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी