नामी बदमाश मुख्तियार की कोठी पर पुलिस ने छापा मारा


- मुख्यियार के साथी नाहिद व आरजे उर्फ राजा खान गिरफ्तार 
- जहां बच्चे का मुंह कमोड में डाला वही पुलिस ने मारे डंडे
- देर रात निकाला जुलूस
- बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं से संबंध उजागर
इंदौर। बुधवार को इंदौर पुलिस ने विजय नगर इलाके के नामी बदमाश मुख्तियार की कोठी पर छापा मारा। दस्तावेजों के लिए दो घंटे तलाशी ली। मुख्तियार के घर का इंटीरियर और फर्नीचर देख अफसर भी हैरान रह गए। उसने वॉशरूम में भी लॉकर बना रखे थे। पुलिस ने मुख्तियार का देर रात जुलूस भी निकाला।  पुलिस ने उसे उस शौचालय में भी ले गई, जहां उसने एक बच्चे से टॉयलेट शीट चटवाई थी। पुलिस ने उसे टॉयलेट पर खड़ा किया और जमकर डंडे लगाए। वहीं पुलिस ने मुख्यियार के साथी नाहिद और आरजे उर्फ राजा खान को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ रासुका के तहत भी कार्रवाई करने की भी बात कही है। दरअसल, विजय नगर पुलिस ने प्लॉटों पर अवैध कब्जा करने के मामले में स्वर्णबाग कॉलोनी से गुंडे मुख्तियार को गिरफ्तार किया था। रिमांड में पुलिस को उसके मोबाइल में एक सनसनीखेज वीडियो मिला, जिसमें वह एक नाबालिग को निर्वस्त्र कर डंडे से पीट रहा है। बच्चे का मुंह कमोड में डाल रहा है। पुलिस ने जब इस वीडियो के बारे में गुंडे से पूछा तो आरोपी ने बताया कि उसने नाबालिग को झूठी गवाही देने के लिए कहा था। जब उसने ऐसा नहीं किया तो पहले उसका अपहरण किया और फिर उसके साथ ऐसा किया। इसके बाद पुलिस ने बुधवार देर शाम उसकी कोठी पर छापा मारा और उसका जुलूस निकाला। जहां-जहां उसने कब्जे किए हैं, पुलिस ने वहीं उसकी पिटाई की और उठक-बैठक लगवाई।  पुलिस ने उसकी अवैध कब्जों की सूची बनाई और उस शौचालय में भी ले गई, जहां एक बच्चे से उसने टॉयलेट शीट चटवाई थी। उसे टॉयलेट पर खड़ा किया और जमकर डंडे लगाए। 


बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं से संबंध
जांच में सामने आया है कि विजयनगर, लसूडिय़ा, एमआईजी, तिलकनगर थाने में पदस्थ एसआई, एएसआई और सिपाहियों सहित सीएसपी स्तर के अधिकारियों से गठजोड़ था। शिकायत करने पर अफसर मुख्तियार के इशारे पर ही जांचकर पीडि़तों को कार्रवाई का डर बता थाने से भगा देते थे। कांग्रेस और बीजेपी नेता उसकी मदद के लिए बड़े अधिकारियों पर दबाव बनाते थे। बुधवार को करीब 40 पुलिस कर्मियों की टीम मुख्तियार को राधिकाकुंज लेकर पहुंची तो उसने 17 संपत्तियां बताईं, जहां से वह 10 लाख रुपए महीना किराया वसूल रहा था।


अड़ीबाजी कर हथिया लेता था जमीन
लोगों को धमकाकर उनके प्लॉट व मकान पर अवैध कब्जा करने और 17 साल के नाबालिग का टॉयलेट सीट में मुंह डलवाने वाले गुंडे शेख मुख्तियार खान पर पुलिस ने जानलेवा हमला करने, अपहरण, आईटी एक्ट, जेजे एक्ट (जुवेनाइल जस्टिस) व अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। उसके खिलाफ 39 जगह अवैध कब्जा करने का भी खुलासा हुआ है, जिसमें से 17 गोडाउन में उसके अवैध धंधे चलते मिले। निगम इस मामले में कार्रवाई करेगा। पुलिस ने कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव को भी उसकी रिपोर्ट बनाकर भेज दी है। मुख्तियार के खिलाफ चार अन्य शिकायतों में भी एफआईआर की जा रही है। उसके ऊपर 18 अपराध दर्ज मिले हैं। इसके आधार पर रासुका लगाई जाएगी।


Popular posts
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी
कोरोना देश में LIVE / आज सबसे अच्छी खबर- पहली बार बीमार लोगों से ज्यादा हुई स्वस्थ मरीजों की संख्या; देश में अब तक 2.77 लाख मामले
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी