जबलपुर। स्वाइन फ्लू के बाद अब एच३एन२ याने बर्ड फ्लू की भी दस्तक जबलपुर जिले में दर्ज की गई है फिलहाल इस वायरस से पीडि़त ५ मरीजों का इलाज जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में जारी है।
अब तक स्वाइन फ्लू से १४ मौतें
चिकित्सकों के मुताबिक अब तक स्वाइन फ्लू का कहर था, जिसमे पूरे साल में करीब ६० से ज्यादा मरीज पॉजिटिव पाए गए थे। जबकि १४ मौतें अब तक स्वाइन फ्लू से इस साल हो चुकी हैं। इस समय ७ स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मरीजों का इलाज जबलपुर के मेडीकल अस्पताल में चल रहा है।
वहीं बर्ड फ्लू के लक्षण वाले एच३एन२ वायरस के ५ मरीज पॉजिटिव मरीज पाए जाने से अब बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है। अमूमन एच३एन२ वायर भी स्वाइन फ्लू के एच१एन१ से ही फैलता है जिसके होने से मरीजों में कई तरह की परेशानी होती है।
ये हैं बर्ड फ्लू के लक्षण
तेज बुखार होना, कमजोरी महसूस होना, सिर दर्द और गले में तकलीफ होना, शरीर में तेज दर्द और जकडऩ महसूस करना, चिकित्सक इस मौसम में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।