- रोजाना पबई करता था अपडाउन
विदिशा। पबई रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को चलती ट्रेन में चढऩे के प्रयास में स्टेशन मास्टर प्रमोद पसोरिया गिर गए। ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार भोपाल के सेमरा क्षेत्र के निवासी प्रमोद पसोरिया (35) पबई रेलवे स्टेशन पर पदस्थ थे। वे प्रतिदिन भोपाल से पबई अपडाउन करते थे। मंगलवार दोपहर करीब 3.45 बजे बिलासपुर से भोपाल जा रही बिलासपुर एक्सप्रेस पबई स्टेशन से धीमी गति से गुजर रही थी। इस ट्रेन का यहां स्टॉपेज नहीं है, लेकिन धीमी गति के कारण स्टेशन मास्टर प्रमोद पसोरिया ने भोपाल जाने के लिए उसमें चढऩे का प्रयास किया। तभी पैर फिसलने से वे गिर गए और उसी ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनका सिर धड़ से अलग हो गया। उनका शव पीएम के लिए गंजबासौदा अस्पताल भिजवाया गया। जीआरपी ने मर्ग कायम किया है।