दो सौ के नकली नोट बनाने वाला गिरोह पकड़ाया


खंडवा। कर्ज बढ़ गया तो उसे उतारने के लिए युवक कलर पिंटर ला कर 200 के नोट बनाने का का प्लान बनाया और उसमें सक्सेस भी हो गया जिले में लगभग 15000 की दो सौ के नकली नोट बाजार में उतार चुका है लेकिन मुखबिर और पुलिस की सूझबूझ ने आरोपी को जेल के सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। जिले में लगातार नकली नोट मिलने की शिकायतें आ रही थी पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव दयाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार नगर पुलिस अधीक्षक ललित जीने एक टीम बनाकर जिले में सक्रिय कर दी मुखबिर की सूचना पर उन्हें पता लगा कि कोई शराबी है उसके पास  दो दो सौ के नोट हैं। पदम नगर पुलिस में पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में आरोपी किशोर सैनी पिता सूरजमल को एक शराब की दुकान से पकड़ा आरोपी के पास से 5 नग दो-दो सौ बरामद हुए। आरोपी को थाने लाया गया जहां आरोपी से पूछताछ की गई उसने कबूल किया कि मैंने यह नोट करण रील से प्राप्त किए हैं जो रमा कॉलोनी में रहता है। उसने बाजार में चलाने के लिए दिए थे। फिर करण को पकड़ा उसने बताया कि उसका भी कोई मित्र है उसका नाम गोपाल जोशी है जो नकली नोट चलाने वाला गिरोह का मुख्य व्यक्ति है। वह सरकारी अस्पताल में एक्सरे मशीन में संचालित करने का कार्य करता है। पुलिस ने जब गोपाल जोशी को पकड़ा तो उससे पूछताछ की गई उसने नकली नोट बनाना कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी गोपाल जोशी के घर दबिश देकर वहां से नकली नोट बनाने के उपकरण जब्त किया है। आरोपी ने यह भी कबूल किया कि उसने 15000 से अधिक के नकली नोट जिले में चलाएं हैं। उसने बताया कि लगातार कर्ज में डूब गया था इसके कारण मैंने नकली नोट बनाने के लिए कलर प्रिंटर लाया और कुछ नकली नोट बनाएं और उसे बाजार में चलाया। आरोपी गोपाल जोशी जिला चिकित्सालय अस्पताल में एक्सरे मशीन चलाने का कार्य करता है।
----------


Popular posts
काेराेना का कहर / उज्जैन में 15 और संक्रमित मिले, 2 की जान गई; शहर में अब तक 235 केस
<no title>हरियाणा में 250 मामले / 9 नए केस आए, सोनीपत में एक स्टाफ नर्स और एक परिवार के तीन लोग पॉजिटिव मिले
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image