पिपरिया गांव में चार लोगों  के शव मिलने से सनसनी

सागर। बंडा के समीप पिपरिया गांव में चार लोगों के शव मिलने सनसनी फैल गई। घर में एक महिला फांसी के फंदे पर झूलती मिली और तीन बच्चे मृत अवस्था में मिले। जब महिला का पति घर पहुंचा तो आवाज देने के बाद भी घर का दरवाजा नहीं खुला, ऐसे में पति खपरैल निकालकर घर में झांकने लगा। इसी दौरान उसे शव नजर आया। युवक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के फर्श से 3 बच्चों के शव बरामद किए हैं, जबकि महिला फंदे पर लटकी पाई गई है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला संवेदनशील है। एक ही घर से चार शव मिलने की घटना से गांव में सनसनी फैल गई है, पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है, वहीं परिस्थितियों और मृतका के पति के बयानों में भी विरोधाभास नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने फंदे पर झूलती मिली कुंती भाई और फर्श पर मिले उसके पुत्र पुष्पेंद्र 5 साल, हर्षिता ढाई साल और अंकित 1 वर्ष के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पिपरिया निवासी हरि सिंह लोधी सोमवार सुबह घर पर नहीं था। जब वह घर लौटा तो दरवाजे अंदर से बंद थे। कई बार खटखटाने के बाद भी जब दरवाजे नहीं खुले तो हरि सिंह ने खपरैल हटाया। हरि सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी कुंती बाई फंदे से लटकी हुई थी, जबकि दो पुत्र और पुत्री दीवार पर लगी खूंटी से अलग-अलग लटके हुए थे। वह घबरा गया और कमरे में उतरकर तीनों बच्चों के शव फंदे से उतारा।


Popular posts
काेराेना का कहर / उज्जैन में 15 और संक्रमित मिले, 2 की जान गई; शहर में अब तक 235 केस
<no title>हरियाणा में 250 मामले / 9 नए केस आए, सोनीपत में एक स्टाफ नर्स और एक परिवार के तीन लोग पॉजिटिव मिले
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image