परियोजना अधिकारी शहरी महिला एवं बाल विकास विभाग होशंगाबाद ने बताया है कि महिला एवं बाल विकास परियोजना शहरी अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदो की पूर्ति के लिए 6 नवम्बर को खंड स्तरीय चयन समिति की बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व होशंगाबाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। समिति द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रो का परीक्षण कर अनुमोदन उपरांत अनंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इस संबंध में किसी को कोई आपत्ति हो तो वे अपने दावे/आपत्ति प्रमाण सहित 19 नवम्बर तक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
निर्धारित अवधि के उपरांत अंतिम सूची जारी कर दी जायेगी। अनंतिम सूची का अवलोकन परियोजना अधिकारी शहरी महिला एवं बाल विकास विभाग होशंगाबाद अथवा कार्यालय मुख्य नगर पालिका अधिकारी होशंगाबाद, कार्यालय तहसीलदार शहरी होशंगाबाद से संपर्क कर किया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी ग्रामीण महिला एवं बाल विकास विभाग होशंगाबाद कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07574-250469 पर भी संपर्क किया जा सकता है।