दिनमे छाएगा अंधेरा-दीखेंगे आकाश में तारे*
सुप्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ एच सी जैन ग्वालियर ने यह अद्धभुत जानकारी देते हुए कहा कि इसवर्ष के आखरी माह 26 दिसम्बर को कंकण आकृति सूर्यग्रहण भारत मे दिखाई देगा । इस ग्रहण की विशेषता यह होगी कि पृथ्वी पर चन्द्र छाया की काली पट्टी दौड़ती नजर आएगी। और जैन ने कहा कि इसके 6 माह के अन्दर 21 जून 2020 को दूसरा सूर्यग्रहण दिखाई देगा इस दिन दिन में छाएगा अंधेरा-दीखेंगे आकाश में तारे।
जैन ने बताया 26 दिसम्बर 2019 में खंडग्रास /कंकन के आकार में सूर्यग्रहण भारत में दिखाई देगा। दक्षिण भारत मे कर्नाटक के दक्षिण भाग,केरल के उत्तरीय भाग तथा तमिलनाडु के मध्य भाग सूर्य 90 प्रतिशत तक ग्रसित होजायेगा वहाँ कंकन जैसी सूर्य की आकृति होजाएगी भारत के अलावा यह सूर्यग्रहण हिन्द महासागर,पूर्वी यूरोप,एशिया,आस्ट्रेलिया, अफ्रीका के पूर्वी देशो में भी दिखाई देगा।
धनु राशि मूल नक्षत्र में ग्रहण दिल्ली में सुबह 08:17 से10:57 तक ,ग्वालियर में 08:15 से11:01 तक,इंदौर में 08:09 से10:59 तक,भोपाल में 08:11 से11:02 तक,जबलपुर में 08:14 से 11:09 मुंबई में 08:04 से 10:55 बजे तक रहेगा।
जैन ने कहा कि इस दिन पौष अमावस्या को एक ही राशि धनु में 6 ग्रहो की युति आने वाले 6 माह में फिर दो राज्यो की सरकार में उलट फेर हो सकता है । आरोप प्रतारोप से जनता दुःखी रहेगी ,कहि भारी वर्षा,चक्रवात,ओले,पाले से फसलों को जनवरी माह में बेहद हानि होगी। अर्थ व्यबस्था में सुधार की कमी बनी रहेगी,मंहगाई तिल, तैल, अरण्डी,गुण, शक्कर,गेहू में तेजी रहेगी।आतंकवाद से सक्रिय होने से सीमा पर फिर तना तनी बन सकते है। इसके बाद
21 जून 2020 को इसके 6 माह के अन्दर दूसरा कंकण आकृति सूर्यग्रहण ज्योतिष विद्वान,वैज्ञानिकों के लिए शोध का विषय बनेगा वही आम आदमी के लिए बड़ा कोतुहल का विषय बनेगा। यह ग्रहण मिथुन राशि,एवं मृगशिरा नक्षत्र में दिल्ली में 10:20 बजे से 01:48 दोपहर तक,ग्वालियर में 10:19 से 01:51 तक,भोपाल 10:15 से 01:47 बजे तक पड़ेगा ।
इन ग्रहणों को नग्गी आँखों से नही देखना चाहिए। सूर्य इस दिन 94 प्रतिशत तक ग्रसित होगा।