दो बोरी यूरिया खाद के लिए राजगढ़ जिले में अलसुबह कतार में लगे किसान

भ्याना (राजग)। प्रदेशभर में इस समय यूरिया की किल्लत बनी हुई है। मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में किसानों को दिनभर खाद के लिए मशक्कत करते देखा जा सकता है। जिम्मेदारों के तमाम दावों के बावजूद किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश के राजगढ़ जिले में भ्याना की सहकारी सोसायटी में 15 दिन बाद एक हजार बोरी यूरिया पहुंचा तो लेने के लिए किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा।


किसान अलसुबह से कतार बनाकर खड़े हो गए थे
दो बोरी खाद लेने के लिए किसान अलसुबह से कतार बनाकर खड़े हो गए थे। दरअसल भ्याना सोसायटी में खाद पचोर मप्र विपणन संघ गोडाउन से आता है लेकिन 15 दिन से खाद सप्लाई नहीं किया गया। इससे यह हालात निर्मित हुए हैं।


समय पर खाद नहीं मिलने से फसल को हुआ नुकसान
किसानों का कहना है कि समय पर खाद नहीं मिलने और फसल को पानी देने से कई जगह गेहूं को भारी नुकसान पहुंचा है। सोयायटी में पहुंचे यूरिया को कर्मचारियों ने किसानों को टोकन देकर दो-दो बोरी के हिसाब से बांटा।


40 टन की और जरूरत
सहकारी सोसायटी भ्याना के सहायक सचिव मो?सिंह तोमर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे यह 2200 किसान पंजीकृत हैं। लंबे अंतराल के बाद सोसायटी को एक हजार बोरी यूरिया मिला तो किसानों की भी? लग गई, क्योंकि सभी को इस समय यूरिया की जरूरत है। अभी तक हमें 207 टन नौ क्विंटल यूरिया मिला है, जिसे वितरित कर चुके हैं। अब 40 टन की और जरूरत है।


Popular posts
काेराेना का कहर / उज्जैन में 15 और संक्रमित मिले, 2 की जान गई; शहर में अब तक 235 केस
<no title>हरियाणा में 250 मामले / 9 नए केस आए, सोनीपत में एक स्टाफ नर्स और एक परिवार के तीन लोग पॉजिटिव मिले
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image