145 रुपए महंगा हुआ गैर सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर


 आम आदमी की जेब पर बोझ एक बार फिर बढ़ गया है। पेट्रोलियम कंपनियों ने रातोंरात घरेलू गैस की कीमतों में जबरदस्त इजाफा कर दिया है। गैर सब्सिडी वाले 145 रुपये प्रति सिलेंडर कीमत बढ़ा दी गई है। पेट्रोलियम कंपनियों ने 1 फरवरी को ही रेट बढ़ाने के संकेत दे दिए थे। माना जा रहा है कि दिल्ली चुनाव की वजह से दाम नहीं बढ़ाए गए थे। नतीजे आने के बाद ही रातोंरात कीमतों में इजाफा कर दिया गया है। यूपी के गोरखपुर में गैर सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर अब तक 772 रुपए में मिल रहा था जो अब 917 रुपए में मिलेगा।


आमतौर पर पेट्रोलियम कंपनियों गैस के दामों में महीने की पहली तारीख पर बदलाव करती हैं लेकिन इस बार कंपनी ने यह कदम 12 फरवरी को उठाया है। इंडियन आयल के सीनियर एरिया मैनेजर मुनीश गुप्ता ने बताया कि रात में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। नए रेट तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।