उमरिया । जंगल में बाघ देखने के दौरान मचने वाली होड़ के चलते बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दुर्घटना हो गई। शनिवार सुबह लगभग आठ बजे खितौली जोन में जिप्सी चालक पंकज पश्चिम बंगाल से आए पर्यटकों को बाघ दिखाने की हड़बड़ी में था और इसी दौरान जिप्सी अनियंत्रित होकर बरहा तालाब के पास पलट गई। जिप्सी पलटने से 4 पर्यटक घायल हुए हैं, जिसमें एक महिला शामिल है। चालक और गाइड को भी चोटें आई हैं। घायल पर्यटकों को पहले जिला अस्पताल उमरिया भेजा गया और फिर यहां से उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। हालांकि किसी भी पर्यटक की हालत चिंताजनक नहीं है।
जिप्सी चालकों ने की घायलों की मदद
जिप्सी पलटते ही कुछ जिप्सी चालक तो घटनास्थल से अपनी जिप्सियां लेकर भाग गए, जबकि कुछ लोगों ने जिप्सी से उतरकर पर्यटकों की मदद की। घटनास्थल पर मौजूद दूसरे जिप्सी चालकों ने पर्यटकों को निकालकर जिप्सी को सीधा किया। हादसे में पर्यटक देवाशीष भट्टाचार्य, अमरेंद्र मंडल, मनोज हलदर और महिला शुक्ला पाल घायल हुए हैं। जिप्सी चालक पंकज और गाइड को भी हल्की चोटें आई हैं।
इस तरह हुई घटना
खितौली में सुबह के समय बरहा तालाब के पास बाघ दिखने की खबर मिली थी। जिप्सी चालक पंकज अपनी जिप्सी को बरहा तालाब से कुछ आगे ले जा चुका था। उसे पता चला कि पीछे बाघ दिखाई दे रहा है। पंकज ने जिप्सी को तेजी से मोड़ते हुए बैक किया और वापसी के लिए मुड़ा। इसी दौरान जिप्सी स्लिप हो गई और पलट गई। जिप्सी के पलटते ही उसमें सवार पर्यटक दूर जा गिरे और घायल हो गए। घटना के बाद से जिप्सी गायब बताई जा रही है।
चालक पर लगेगा प्रतिबंध
एसडीओ अनिल शुक्ला ने बताया कि जिप्सी चालक को इस लापरवाही के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा। नोटिस की कार्रवाई भी की जा रही है। फील्ड डायरेक्टर विंसेंट रहीम ने कहा कि जिप्सी को भी प्रतिबंधित किया जाएगा और इसके लिए आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही पूरे मामले की जांच भी कराई जा रही है।
इनका कहना है
-वाहन पलटने से घायल चार पर्यटकों को बांधवगढ़ से जबलपुर लाया गया है। सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों की हालत खतरे से बाहर है।
- डॉ. प्रदीप कसार, डीन मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जबलपुर।