भिंड में बुजुर्ग को लाठी-डंडों से पीटा, इलाज के दौरान मौत



भिंड। घर से मजदूरी के लिए निकले 65 वर्षीय बुजुर्ग को गांव से दूर अज्ञात आरोपितों ने लाठी-डंडों से पीटा। पिटाई के दौरान बुजुर्ग को आरोपित मृत मानकर छोड़कर चले गए। इलाज के दौरान शुक्रवार रात उन्होंने दम तोड़ दिया। शनिवार सुबह परिजन शव रखकर नेशनल हाइवे पर चक्काजाम करने की तैयारी में थे। पुलिस अधिकारियों की समझाइश से मान गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों पर हत्या का केस दर्ज किया है। गोहद चौराहा थाने के एसओ वैभव तोमर के मुताबिक बिरखड़ी गांव निवासी ओमप्रकाश शर्मा 65 पुत्र भोगीराम शर्मा 27 फरवरी को घर से सोनी गांव में मजदूरी पर जाने की कहकर निकले थे। देर रात उनके बेटे अमरीश शर्मा को गांव के नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि उनके पिता हनुमान मंदिर टेकरी के पास रास्ते में पड़े हैं। अमरीश मौके पर पहुंचे तो उन्हें पिता बेहोशी की हालत में मिले थे। ग्वालियर के जेएएच में उन्हें भर्ती कराया गया। शुक्रवार रात उनकी मौत हो गई। शनिवार सुबह परिजन ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को नेशनल हाइवे पर रखकर चक्काजाम करने की तैयारी में थे। पुलिस अधिकारियों ने समझाइश दी तो परिजन और ग्रामीण चक्काजाम नहीं करने को राजी हुए।


2 बाइक पर सवार चार लोगों पर शक
बेटे अमरीश शर्मा ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि पिता को शाम करीब 6 बजे हरिओम जाटव से बात करते देखा गया था। रात को जब सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे थे तब तिराहे पर दो बाइक मिलीं थीं। एक बाइक पर हरिओम जाटव और अन्य एक व्यक्ति बैठा था। दूसरी बाइक पर दो अज्ञात युवक बैठे थे।


Popular posts
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोना देश में LIVE / आज सबसे अच्छी खबर- पहली बार बीमार लोगों से ज्यादा हुई स्वस्थ मरीजों की संख्या; देश में अब तक 2.77 लाख मामले
Image