नवागत एसपी पीतांबरा पीठ पहुंचे, परिवार सहित किए दर्शन


दतिया. नवागत पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने सोमवार को पीतांबरा पीठ पर मां के दर्शन व पूजा-अर्चना करने के बाद पदभार ग्रहण किया। उन्होंने सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर गए पूर्व एसपी डी.कल्याण चक्रवर्ती से विधिवत जिम्मेदारी ली। पदभार संभालते ही पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वे महिला समेत आम लोगों से अपराधियों का भय खत्म करने का काम करेंगे। पीडि़तों का पुलिस पर भरोसा कायम रहे इसके लिए पूरा जोर लगा देंगे। किसी जिले के पहली बार एसपी बने अमन सिंह ने पत्रिका द्वारा फर्जी रूप से हत्या के प्रयास के मामलों में दर्ज होने वाले मामलों पर कहा कि इसके लिए वे फॉरेेसिंक टीम से जांच कराएंगे ताकि बेकसूर न फंसें। उन्होंने अंधे कत्लों के बारे में कहा कि इसके लिए जरूरत पड़ी तो एसआईटी का गठन करेंगे । इसके बाद उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और अपने अनुभाग में अपराधों की समीक्षा कर रिपोर्ट देने को कहा। बता दें कि इससे पहले वे ग्वालियर में एडिशनल एसपी व 13 वीं बटालियन में कमांडेट रह चुके हैं। इस दौरान एडिशनल एसपी आरडी प्रजापति, दतिया एसडीओपी गीता भारद्वाज, बड़ोनी डीएस तोमर, भांडेर मोहित सिंह यादव सेंवढ़ा एसडीओपी राठौर आदि मौजूद थे। दोपहर से शाम तक उनसे मिलने वालों का तांता लगा रहा।


जोधपुर से एमबीबीएस फिर आईपीएस बने
नवागत एसपी अमन सिंह राठौर की पहले मेडिकल क्षेत्र में जाने की इच्छा थी पर एक प्रयास में ही आईपीएस में चयन होने पर वे इस क्षेत्र (पुलिस ) की ओर मुड़ गए। राजस्थान की जोधपुर यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस करने वाले अमन सिंह का चयन 2012 में यूपीएससी की आईआरएएस( इंडियन रेलवे एकाउंट सर्विस) में हो गया लेकिन तैयारी जारी रखी । तैयारी के दौरान 2014 में आईपीएस में चयन हो गया। मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले अमन सिंह को खेलने व पढऩे में अभी भी बेहद रुचि है । दतिया में क्राइम को कैसे नियंत्रण करेंगे इस पर उन्होने कहा कि वे पहले जिले के हालात समझेंगे । स्थानीय लोगों से हालात जानकर अपराध पर हर संभव नियंत्रण करेेंगे। बता दें कि पहली बार किसी जिले के एसपी बन रहे अमन सिंह की पत्नी प्रियांशी सिंह राठौर जिले की वनमंडलाधिकारी के पद पर हैं।


Popular posts
कोरोना देश में LIVE / आज सबसे अच्छी खबर- पहली बार बीमार लोगों से ज्यादा हुई स्वस्थ मरीजों की संख्या; देश में अब तक 2.77 लाख मामले
Image
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी