14 हजार 700 लोगों की स्क्रीनिंग में एक भी पॉजिटिव नहीं मिला




 नीमच। जिला चिकित्सालय से लेकर सिविल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और अंतर राज्यीय सीमाओं पर बने चेक पोस्ट पर चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा स्वास्थ्य जांच की जा रही है। सीएमएचओ डॉ. संगीता भारती ने बताया 12 अप्रैल तक जिले में विदेश, अन्य राज्यों और शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सर्दी खांसी, बुखार के संभावित 14,706 लोगों की जांच की। दो दिन में जिला एवं ब्लॉक स्तर से सर्दी खांसी और बुखार से पीडि़त 45 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं, 3 सैंपल पहले भेजे जा चुके थे। इस तरह अब 48 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। जिला अस्पताल के वार्ड में 4 लोगों को आइसोलेट किया है। जिले में अब तक 76 में से 28 की रिपोर्ट आई, जो नकारात्मक रही।
मोबाइल टीम द्वारा की जा रही है जांच
सीएमएचओ डॉ. भारती ने बताया कि जिला चिकित्सालय और ग्राम स्तर तक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और मोबाइल टीम द्वारा भी लोगों की स्क्रीनिंग चिकित्सकों, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मियों, आशाओं द्वारा की जा रही है। शहरी क्षेत्र में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के दल द्वारा सभी के स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए प्रपत्र भरे जा रहे है। कोरोना बचाव दल में लगे सभी कर्मचारियों, अधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कॉम्बेट टीम के द्वारा किया जा रहा है। अभी तक जिले में कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं है।


Popular posts
काेराेना का कहर / उज्जैन में 15 और संक्रमित मिले, 2 की जान गई; शहर में अब तक 235 केस
<no title>हरियाणा में 250 मामले / 9 नए केस आए, सोनीपत में एक स्टाफ नर्स और एक परिवार के तीन लोग पॉजिटिव मिले
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image