देश के कुछ शहरों में लॉकडाउन के बावजूद हालात बिगड़ गए हैं।

देश में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन किया गया है, इसके चलते अन्य देशों की तुलना में स्थिति सरकार के नियंत्रण में बनी हुई है। हालांकि देश के कुछ शहरों में लॉकडाउन के बावजूद हालात बिगड़ गए हैं। इस पर केंद्र सरकार ने चिंता भी जताई है। देश में मुंबई, पुणे, इंदौर, जयपुर, कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कोलकाता सहित कुछ जगहों पर हालात नाजुक बने हुए हैं। गृह मंत्रालय ने राज्यों से चर्चा करने के दौरान कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों पर लगातार हमले हो रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन किया जा रहा है। इसके अलावा शहरी इलाकों में वाहनों की आवाजाही भी लगातार जारी है। चर्चा के दौरान गृह मंत्रालय ने इन सब पर सख्ती से रोक लगाने के लिए भी कहा।


अमित शाह ने उद्धव ठाकरे से की बात




देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। इस बीच पालघर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम उद्धव ठाकरे से भी चर्चा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चर्चा के दौरान उद्धव ठाकरे ने गृह मंत्री शाह को घटना की जानकारी दी और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने की बात कही।महाराष्ट्र सरकार ने इस घटना की हाई लेवल जांच कराने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। पुलिस ने इस मामले में 101 लोगों को हिरासत में लिया है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि इस बात की ट्वीट के जरिये जानकारी दी। इसके साथ ही देशमुख ने अधिकारियों को चेताया है कि इस घटना को साम्प्रदायिक रंग न दिया जाए।


देश में 17 हजार से ज्यादा संक्रमित


लॉकडाउन के बीच भी भारत में 17000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। इस घातक बीमारी से अब तक 543 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अकेले महाराष्ट्र में 4203 मरीज मिल चुके हैं, इनमें से 223 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।



Popular posts
काेराेना का कहर / उज्जैन में 15 और संक्रमित मिले, 2 की जान गई; शहर में अब तक 235 केस
<no title>हरियाणा में 250 मामले / 9 नए केस आए, सोनीपत में एक स्टाफ नर्स और एक परिवार के तीन लोग पॉजिटिव मिले
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image