- घर का सामान जलकर खाक
बैतूल। जिले के आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम सावंगी में गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई। हादसे में एक महिला की झुलसने से मौत हो गई। आठनेर थाना प्रभारी दादू सिंह टेकाम ने बताया कि ग्राम सावंगा में ब्रम्हदेव माकोड़े के घर भोजन बनाते समय गैस सिलेण्डर में धमाका हो गया और आग लग गई।
इस घटना में ब्रह्मदेव की पत्नी प्रतिमा आग से झुलस गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि बह्मदेव बड़ी मुश्किल से अपने दो छोटे बच्चों के साथ किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल सका। हादसे में घर का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। घटना से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही आठनेर की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक घर का सामान खाक हो गया था। घटना में खासा नुकसान हुआ है। पुलिस घटनास्थल पर जांच में जुटी है।