इंदौर में कोरोना पॉजिटिव के 49 नए केस, महू में 6 संक्रमित मिले


- पुलिस अधिकारी की पत्नी और उनका नौकर भी संक्रमित
- इंदौर जिले में 411 तक पहुंचे कोरोना मरीज
- खण्डवा में 10, बड़वानी में सीएमएचओ सहित 3 पॉजिटिव
- शाजापुर में तीन, उज्जैन में 2, टीकमगढ़ में एक, धार में एक, मंदसौर में एक पॉजिटिव मिला

 भोपाल। कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर में मंगलवार को 49 नए केस सामने आए। जिले में इस महामारी के मरीजों की संख्या बढ़कर 411 तक पहुंच गई। अब तक 35 लोग इस बीमारी से जान गवां चुके हैं। शहर के साथ ही यह संक्रमण अब महू तक पहुंच गया है। सुबह आई रिपोर्ट में महू के छह लोग संक्रमित पाए गए। इनमें चार जमाती और दो अन्य में एक पुलिस अधिकारी की पत्नी और उनका नौकर है। ये जमाती 3 टीन गली मस्जिद और एक किरवानी मोहल्ला में स्थिति मस्जिद में थे। इन्हें रेड जोन अस्पताल इंदौर भेजा गया। दोनों मस्जिद और पूरे मोहल्ले को सील कर दिया गया है। 20 से ज्यादा लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है। सांवेर में भी एक मेडिकल स्टोर संचालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके परिवार को क्वारेंटाइन कर क्षेत्र को सील कर दिया गया है। उधर खण्डवा में 10, बड़वानी में सीएमएचओ 3, शाजापुर में तीन, उज्जैन में 2, टीकमगढ़ में एक, धार में एक स्टाफ नर्स, मंदसौर में एक पॉजिटिव मिला है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने बताया कि इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वे कार्य के लिए 300 टीमों को मैदान में उतारा गया है। इन टीमों ने अब तक करीब 32,500 लोगों का सर्वे किया है। अब तक 600 लोगों की स्क्रीनिंग भी कराई जा चुकी है। मंगलवार को 49 नए केस सामने आए, जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या 411 हो गई है। एक-दो छोटे बच्चों में भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। 


खंडवा में व्यापारी समेत 10 पॉजिटिव मरीज
खंडवा में मंगलवार को एक साथ 10 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा पांच से बढ़कर 15 हो गया। सभी नए मामले खड़कपुरा मस्जिद क्षेत्र के हैं। 


उज्जैन में डॉक्टर समेत दो, शाजापुर में पुलिसकर्मी समेत तीन पॉजिटिव
उज्जैन में मंगलवार को एक डॉक्टर समेत दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं शाजापुर में पुलिसकर्मी समेत मोचीखेड़ी की रहने वाली दो महिलाओं में कोरोना के लक्षण नजर आए। उज्जैन में गांधी नगर निवासी वृद्धा और डॉक्टर को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। शाजापुर में पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दो महिलाएं सलसलाई थाना क्षेत्र के ग्राम मोचीखेड़ी की रहने वाली हैं। 



टीकमगढ़ का कोरोना पॉजिटिव इंदौर में पंजवानी के यहां काम करता था
बड़वानी जिले में मंगलवार सुबह सीएमएचओ व एक स्वास्थ्यकर्मी सहित कुल 3 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें बड़वानी के दो और सेंधवा का एक मरीज है। टीकमगढ़ जिले में भी कोरोना का पहला मरीज मिला है, जो युवक पॉजिटिव पाया गया है, वह इंदौर में एक डॉक्टर शत्रुघन पंजवानी के यहां काम करता था, जिनकी कुछ दिनों पहले कोरोना से मौत हो चुकी है। उज्जैन में एक मरीज मिला है, यहां अब पॉजिटिव की संख्या 26 हो गई है। वहीं मंदसौर में भी एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है, जिसके बाद खिलचीपुरा इलाके को सील कर दिया गया है। उधर धार के एक निजी अस्पताल की स्टॉफ नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नर्स तिरला जनपद क्षेत्र के ग्राम खादनखुर्द के नावड़ फलिए में रहती है।


Popular posts
कोरोना पर मौसम का असर / नमी घटने पर वायरस हल्के और बारीक होने से हवा में बने रहते हैं, इसीलिए ठंडा मौसम ज्यादा खतरनाक
लॉकडाउन फन / बच्चों ने उड़ाया करण जौहर का मजाक, फिल्ममेकर बोले, 'इन्हें लगता है मैं अपनी मां के कपड़े पहनता हूं'
Image
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला