इंडेक्स हॉस्पिटल से कल करीब 50 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होंगे

 

इंदौर के लिए राहत की खबर 

 

इंदौर. इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से कल 28 अप्रैल 2020 को कोरोना बीमारी से ग्रसित करीब 50 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौटेंगे. इस वक़्त अस्पताल में 270 से अधिक भर्ती मरीज हैं और लगातार उन सभी मरीजों की सेहत बेहतर हो रही है. इन 45 मरीजों की दो बार की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त होने के बाद छुट्टी मिल रही है. 

 

इंडेक्स हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेण्टर के चेयरमेन श्री सुरेश सिंह भदौरिया* द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मध्यप्रदेश में पहली बार किसिस अस्पताल से इतनी बड़ी संख्या में स्वस्थ हुए मरीजों को एक ही दिन में डिस्चार्ज किया जा रहा है. मरीज़ो को उचित दवाइयां, नर्सिंग केयर, स्पेशल डाइट तथा आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जिस से उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. 

 

कल जाते हुए स्वस्थ हुए मरीजों को बधाई और शुभकामनायें देने के लिये और अस्पताल में भर्ती मरीजों का मनोबल बढाने के लिये श्री तुलसीराम सिलावट जी, माननीय मंत्री मध्यप्रदेश शासन और प्रशासनिक अधिकारियों के आने की संभावनाएं हैं. 

 

*संस्था के वाईस चेयरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया* ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीज़ो की हालत में तेज़ी से हो रहे सुधार को देखते हुए जल्द ही बड़ी संख्या में दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने की आशा है. इसका श्रेय श्री भदौरिया ने इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के एडिशनल डायरेक्टर श्री आर सी  यादव, नितिन गोठवाल,  नोडल अफसर डॉ. सुधीर मौर्य, को ऑर्डिनेटर डॉ. दीप्ति सिंह हाडा और नर्सिंग डायरेक्टर असलम खान, को कोऑर्डिनेटर डॉ. धीरज शर्मा, हिमांशु सिंह को दिया है जिनके निर्देशन में अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ एवं तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी एक प्रकार का सामंजस्य बनाकर चौबीसों घंटे अपना कार्य निष्पादन कर रहे हैं..

Popular posts
काेराेना का कहर / उज्जैन में 15 और संक्रमित मिले, 2 की जान गई; शहर में अब तक 235 केस
<no title>हरियाणा में 250 मामले / 9 नए केस आए, सोनीपत में एक स्टाफ नर्स और एक परिवार के तीन लोग पॉजिटिव मिले
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image