जबलपुर में आईपीएस सहित 12 नए कोरोना पाजिटिव

जबलपुर में आईपीएस सहित 12 नए कोरोना पाजिटिव
मेडीकल से भागे इंदौर के एनएसए आरोपी जावेद को तेंदूखेड़ा से लाने वालों में शामिल थे गढ़ा सीएसपी केशवानी
जबलपुर। गत माह 20 मार्च को पहले चार कोरोना पाजिटिव केस सामने आने के बाद से इस मामले में लगभग नियंत्रण की ओर बढ़ रहे जबलपुर में पिछले सप्ताह भर में कोरोना संक्रमण के पीडि़तों की संख्या लगातार बढ़ी है। शुक्रवार को तो पहली बार एक साथ 12 मामले पाजिटिव आने के साथ अचानक कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़कर 43 पर पहुंच गया। शुक्रवार को सामने आए मामलों में एक आईपीएस अधिकारी जो कि शहर के गढ़ा पुलिस संभाग में सीएसपी हैं वे भी शामिल हैं। हाल ही में 20 अप्रैल को सीएसपी रोहित केशवानी मेडीकल कालेज अस्पताल से फरार कोरोना पाजिटिव इंदौर निवासी एनएसए आरोपी जावेद खान को तेंदूखेड़ा से गिरफतार कर जबलपुर लाए थे। आइपीएस श्री केशवानी के अलावा एक ही परिवार के आठ सदस्य शामिल हैं तो वहीं दो अन्य लोग पूर्व संक्रमित राठौर परिवार के सदस्य हंै। एक अन्य पॉजीटिव पाया गया पाटन का युवक कुछ दिनों पहले भोपाल से लौटा है। संदिग्ध लक्षण प्रतीत होने पर उसे पाटन के छात्रावास में ही क्वारंटाइन पर रखा गया था। जो नए मरीज सामने आए हैं उनमें गढ़ा थाने में पदस्थ आईपीएस सीएसपी 28 वर्षीय रोहित केशवानी व हाल ही में भोपाल से आए पाटन निवासी 22 वर्षीय संदीप तिवारी के अलावा सराफा से पूर्व में संक्रमित सुशील राठौर के परिवार के 54 वर्षीय वंदना राठौर, 21 वर्षीय सजल राठौर,73 वर्षीय उत्तमचंद जैन, 68 वर्षीय समुंदी बाई, 52 वर्षीय संजय जैन, 48 वर्षीय संध्या जैन, 46 वर्षीय ब्रजेश जैन, 45 वर्षीय सुदेश जैन, 44 वर्षीय सरिता जैन, 20 वर्षीय रितिक जैन शामिल हैं।
आईपीएस के संपर्क में आए अपर कलेक्टर व एडीएसपी सहित 12 क्वारंटाईन : गढ़ा सीएसपी आईएएस रोहित केशवानी के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आए अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, एडी.एसपी राजेश तिवारी, एसडीओपी मोहंती मरावी, डीएसपी आशीष जैन, तहसीलदार पंकज मिश्रा के अलावा एसआई मनीष मरावी तथा आरक्षक सुदीप धाकड़, नारायण, कृष्ण कुमार, वीरेन्द्र गिरी, बहादुर और हसन को एहतियात के तौर पर क्वारंटाईन किया गया है।
---------------


Popular posts
लॉकडाउन फन / बच्चों ने उड़ाया करण जौहर का मजाक, फिल्ममेकर बोले, 'इन्हें लगता है मैं अपनी मां के कपड़े पहनता हूं'
Image
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोना पर मौसम का असर / नमी घटने पर वायरस हल्के और बारीक होने से हवा में बने रहते हैं, इसीलिए ठंडा मौसम ज्यादा खतरनाक