कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का मुख्यमंत्री को अपशब्द कहते वीडियो वायरल



-  शनिवार को किसान का गेहूं अमानक बताकर ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर को लाठी से पीट दिया था, जिसमें उसके पैर और हाथ में गंभीर चोट आई थी

श्योपुर। सलमान्या के सायलो खरीद केंद्र पर शनिवार को किसान के ड्राइवर से हुई मारपीट के मामले कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे लॉकडाउन का उल्लंघन कर किसानों की सभा को संबोधित कर रहे हैं। अपने भाषण में वे मुख्यमंत्री के लिए अपशब्द कह रहे हैं। जंडेल किसानों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री ने पहले कहा कि वे समर्थन मूल्य पर मिट्टी भी खरीद लेंगे। इसके बाद जंडेल अपशब्द बोलते हैं।
शनिवार को किसान के साथ हुई मारपीट का मामला सामने आने के बाद रविवार की रात को कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल खरीदी केंद्र पर पहुंचे और यहां मौजूद करीब 500 किसानों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक बार नहीं कई बार अपशब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि धोखे से प्रदेश में आई भाजपा की सरकार किसानों से धोखा कर रही है। यहां अच्छी क्वालिटी के गेहूं को अमानक बताकर खरीदना ही नहीं चाहती है। इसलिए अब तक सैकड़ों किसानों के सैंपल फेल कर दिए हैं।


शनिवार को हुई थी घटना
इससे पहले दिन में कांग्रेस नेता पहले पुलिस पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। रविवार को ही भाजपा नेता भी किसान के घायल ड्राइवर रमेश सुमन को लेकर एएसपी के पास पहुंच गए। लेकिन भाजपा ने तहसीलदार शिवराज मीणा के खिलाफ आवेदन देकर मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की। मालूम हो कि शनिवार को किसान का गेहूं अमानक बताकर ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर को लाठी से पीट दिया था, जिसमें उसके पैर और हाथ में गंभीर चोट आई थी। किसानो ने तहसीलदार और पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया था।


Popular posts
काेराेना का कहर / उज्जैन में 15 और संक्रमित मिले, 2 की जान गई; शहर में अब तक 235 केस
<no title>हरियाणा में 250 मामले / 9 नए केस आए, सोनीपत में एक स्टाफ नर्स और एक परिवार के तीन लोग पॉजिटिव मिले
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image