कर्फ्यू की उल्लंघन / पंजाब पुलिस के कांस्टेबल ने लाॅकडाउन में फौजी और उसके परिवार को पहुंचाया हिमाचल स्थित उनके घर

कर्फ्यू की उल्लंघन / पंजाब पुलिस के कांस्टेबल ने लाॅकडाउन में फौजी और उसके परिवार को पहुंचाया हिमाचल स्थित उनके घर




  • एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि लाॅकडाउन की अवहेलना के चलते पंजाब पुलिस के कांस्टेबल के साथ ही फौजी, उसकी पत्नी व सास के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैएसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि लाॅकडाउन की अवहेलना के चलते पंजाब पुलिस के कांस्टेबल के साथ ही फौजी, उसकी पत्नी व सास के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है





  • वर्दी पहन गाड़ी पर ‘ऑन ड्यूटी’ का स्टीकर लगाकर पहुंचाया लुधियाना से ग्वालथाई

  • पंजाब पुलिस के कांस्टेबल और फौजी व उसके परिवार के खिलाफ किया लाॅकडाउन की अवहेलना का मामला दर्ज 


 

नयनादेवी. पंजाब पुलिस के एक कांस्टेबल ने लाॅकडाउन में एक फौजी और उसके परिवार को अपनी गाड़ी में लुधियाना से ग्वालथाई उनके घर पहुंचा दिया।वर्दी पहनकर और गाड़ी पर ‘ऑन ड्यूटी’ का स्टीकर लगाकर आए कांस्टेबल ने कोविड-19 के चलते हिमाचल की सीमा पर लगे नाके पर फौजी के परिवार को अपने रिश्तेदार बताते हुए यह झूठी जानकारी भी दी कि वह उन्हें नंगल से लेकर आया है।


मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने पंजाब पुलिस के कांस्टेबल तथा फौजी व उसके परिवार के खिलाफ लाॅकडाउन की अवहेलना का मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक कोट थाना पुलिस को सोमवार शाम यह जानकारी मिली कि जम्मू के उधमपुर में तैनात ग्वालथाई निवासी फौजी सन्नी रविवार को अपनी पत्नी, सास और बच्चों के साथ घर पहुंचा है।


छानबीन करने पर पता चला कि उक्त फौजी गत 2 मार्च को 25 दिन की छुट्टी लेकर आया था और अपने परिवार के साथ लुधियाना में क्वार्टर में रह रहा था। इसी बीच कोरोना से बचाव के मद्देनजर किए गए लाॅकडाउन के चलते वह वापस नहीं आ पाया। गत 19 अप्रैल को वह उसकी पत्नी, सास व बच्चे पंजाब पुलिस के कांस्टेबल नरेंद्र सिंह के साथ उसकी गाड़ी में अपने घर आए थे।


बोले एसपी दिवाकर शर्मा


पुलिस की जांच में यह खुलासा भी हुआ कि पंजाब पुलिस का कांस्टेबल वर्दी पहनकर और अपनी गाड़ी पर ‘ऑन ड्यूटी’ का स्टीकर लगाकर आया था। कोविड-19 के चलते हिमाचल की सीमा पर लगाए गए नाके पर एंट्री करवाते समय उसने जानकारी दी थी कि गाड़ी में सवार लोग उसके रिश्तेदार हैं और वह उन्हें नंगल से ग्वालथाई छोड़ने जा रहा है। पुलिस की वर्दी होने और गाड़ी पर ‘ऑन ड्यूटी’ का स्टीकर होने की वजह से नाके पर तैनात पुलिस टीम ने भी उससे ज्यादा पूछताछ नहीं की। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि लाॅकडाउन की अवहेलना के चलते पंजाब पुलिस के कांस्टेबल के साथ ही फौजी, उसकी पत्नी व सास के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।



Popular posts
कोरोना पर मौसम का असर / नमी घटने पर वायरस हल्के और बारीक होने से हवा में बने रहते हैं, इसीलिए ठंडा मौसम ज्यादा खतरनाक
लॉकडाउन फन / बच्चों ने उड़ाया करण जौहर का मजाक, फिल्ममेकर बोले, 'इन्हें लगता है मैं अपनी मां के कपड़े पहनता हूं'
Image
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला