कोरोना संकट : 15 दिनों से घर नहीं गए CMHO प्रवीण जड़िया, टीम के साथ रहते हैं होटल में


इंदौर. मध्य प्रदेश  में कोरोना वायरस  के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित इंदौर में मृतकों की संख्या 50 तक पहुंच गई है. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का अमला दिन-रात हालात से निपटने में लगा हुआ है. कोरोना महामारी से जूझ रहे अधिकारी और कर्मचारी संक्रमण से खुद को और दूसरों को बचाने के लिए इस दौरान अपने घर भी नहीं जा पा रहे हैं. इंदौर के चीफ मेडिकल एवं हेल्थ ऑफिसर डॉ. प्रवीण जड़िया (CMHO Dr. Praveen Jadiya) ने आज मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि वे पिछले 15 दिनों से अपने घर नहीं गए हैं.


उन्होंने बताया कि वे अपनी पूरी टीम के साथ एक होटल में रह रहे हैं. इंदौर में कोरोना महामारी की स्थिति पर नजर रखने के लिए होटल में ही एक अस्थाई दफ्तर बनाया गया है, जहां वायरस से बचाव की योजनाएं तैयार होती है और उस पर अमल करने का काम किया जाता है.


भोपाल CMHO की तस्वीर भी हुई थी वायरलआपको बता दें कि इससे पहले राजधानी भोपाल के सीएमओ डॉ. सुधीर डेहरिया के बारे में भी खबरें वायरल हुई थीं. बताया गया था कि कोरोना मरीजों के इलाज में लगे डॉ. डेहरिया भी कई दिनों तक अपने घर नहीं गए थे. घर जाने के बाद बाहर ही रहकर उनके चाय पीने की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. भोपाल के सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया के बारे में बताया गया था कि वे भी अपनी पूरी टीम के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में पूरी तत्परता से लगे हुए हैं. उनके साथ काम करने वाले कई डॉक्टर और नर्स भी घर-परिवार छोड़कर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में जुटे हुए हैं.


मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1407 हुई
वहीं, मध्य प्रदेश संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा रविवार दोपहर जारी नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 मीडिया बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना वायरस के पांच नए मरीज मिलने के बाद राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1407 पर पहुंच गई है. मध्य प्रदेश में अब तक 72 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. वहींं,


देश में 24 अब तक 15712 पॉजिटिव मामले
उल्लेखनीय है कि रविवार को केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने जानकारी दी कि 23 राज्‍यों के 54 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी केस सामने नहीं आया है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ज्‍वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 15,712 मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1334 मामले सामने आए हैं. वहीं देश में अब तक 507 मौतें हुई हैं. 2231 मरीज ठीक हो चुके हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि 20 अप्रैल से देश के कोरोना हॉटस्‍पॉट इलाकों में ढील नहीं दी जाएगी. लॉकडाउन का इस दौरान सख्‍ती से पालन किया जाए. वैक्‍सीन और ड्रग की टेस्टिंग के संबंध में हाईलेवल टास्‍क फोर्स का गठन किया गया है.


Popular posts
कोरोना पर मौसम का असर / नमी घटने पर वायरस हल्के और बारीक होने से हवा में बने रहते हैं, इसीलिए ठंडा मौसम ज्यादा खतरनाक
लॉकडाउन फन / बच्चों ने उड़ाया करण जौहर का मजाक, फिल्ममेकर बोले, 'इन्हें लगता है मैं अपनी मां के कपड़े पहनता हूं'
Image
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला