कोरोना टेस्टिंग में तेजी / स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- अगले महीने से देश में ही बनाई जाएगी टेस्टिंग किट, 31 मई से रोजाना एक लाख लोगों की जांच होगी

कोरोना टेस्टिंग में तेजी / स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- अगले महीने से देश में ही बनाई जाएगी टेस्टिंग किट, 31 मई से रोजाना एक लाख लोगों की जांच होगी




  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि मई तक देश में आरटी-पीसीआर और एंटीबॉडी टेस्ट किट का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि मई तक देश में आरटी-पीसीआर और एंटीबॉडी टेस्ट किट का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।





  • स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा- देश के 80 जिलों में 7 दिन और 47 जिलों में 14 दिन से संक्रमण का केस नहीं मिला

  • अभी देश में 30 से 35 हजार टेस्ट रोजाना हो रहे हैं, पिछले 7 दिनों से केसों के दोगुना होने की दर 10.2 दिन


नई दिल्ली. कोरोनावायरस संक्रमण की जांच में अगले महीने से काफी तेजी आ जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया िक अगले महीने से देश में ही कोरोना की जांच के लिए टेस्टिंग किट का उत्पादन किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि हम मई तक भारत में आरटी-पीसीआर और एंटीबॉडी टेस्ट किट बनाना शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि आईसीएमआर से मंजूरी मिलने के बाद हम उत्पादन शुरू करेंगे और हमारा लक्ष्य 31 मई से रोजाना एक लाख टेस्ट करने का है।


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- देश के कई इलाकों में संक्रमण पर काबू पाया गया
उन्होंने बताया कि अभी देश में 30 से 35 हजार टेस्ट रोजाना हो रहे हैं। कई जगहों पर संक्रमण काबू में है। देश के 80 जिलों में 7 दिन और 47 जिलों में 14 दिन से एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है। 39 जिलों में पिछले 21 दिनों से कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। 17 जिलों में पिछले 28 दिनों से एक भी पॉजिटिव नहीं मिला। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में केसों के दोगुना होने की दर पिछले 14 दिनों से 8.7 फीसदी थी, लेकिन 7 दिन से यह 10.2 दिन है।


दिल्ली में 4.11% स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित, 100 से ज्यादा हॉटस्पॉट
डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। मीटिंग के बाद डॉ. हर्षवर्धन ने कहा- हमें कोविड-19 से बेहतर तरीके से लड़ने के लिए दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण सील क्षेत्रों के दायरे को और बढ़ाने की आवश्यकता है।


उन्होंने बताया कि दिल्ली में 100 से ज्यादा हॉटस्पॉट हो गए हैं। इन्हें जल्द से जल्द कम करना होगा। दिल्ली में 4.11 प्रतिशत हेल्थ वर्कर संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 11 पैरामेडिक्स, 26 नर्स, 24 फील्ड वर्कर और 33 डॉक्टर शामिल हैं।



Popular posts
काेराेना का कहर / उज्जैन में 15 और संक्रमित मिले, 2 की जान गई; शहर में अब तक 235 केस
<no title>हरियाणा में 250 मामले / 9 नए केस आए, सोनीपत में एक स्टाफ नर्स और एक परिवार के तीन लोग पॉजिटिव मिले
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image