लॉकडाउन / बहन कृष्णा श्रॉफ ने दी सफाई, कहा-दिशा पाटनी के साथ लिव इन में नहीं रह रहे भाई टाइगर

लॉकडाउन / बहन कृष्णा श्रॉफ ने दी सफाई, कहा-दिशा पाटनी के साथ लिव इन में नहीं रह रहे भाई टाइगर



 




मुंबई. कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते कई बॉलीवुड कपल्स भी एक-दूसरे के साथ स्टे कर रहे हैं। तलाक के बावजूद सुजैन खान ऋतिक रोशन के घर पर मूव कर चुकी हैं ताकि उनके बच्चों को पेरेंट्स का बराबर प्यार मिल सके। वहीं, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी एक साथ ही रह रहे हैं। कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट भी लॉकडाउन पीरियड को एक-दूसरे के साथ गुजार रहे हैं। ऐसी खबरें थीं कि दिशा पाटनी भी टाइगर श्रॉफ और उनकी फैमिली के साथ मुंबई में लॉकडाउन पीरियड गुजार रही हैं लेकिन टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने इन खबरों का खंडन कर दिया है।

कृष्णा ने दी सफाई: कृष्णा ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बातचीत करते हुए कहा, दिशा और टाइगर लिव इन में नहीं रह रहे हैं। दिशा घर के पास में ही रहती हैं और हम कभी-कभी किराने की शॉपिंग के लिए बाहर निकलते हैं। टाइगर के साथ दिशा की बॉन्डिंग पर कृष्णा ने कहा, 'दिशा और टाइगर कई सालों से अच्छे दोस्त हैं। फिटनेस को लेकर दोनों में जबरदस्त उत्साह है। टाइगर को अकेले वक्त बिताना ज्यादा अच्छा लगता है, ऐसे में मुझे लगता है कि दिशा एक कूल लड़की हैं जो मेरे भाई को उसके साथ इतना वक्त बिताने में अच्छा लगता है।' कृष्णा ने आगे यह भी कहा कि टाइगर का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत कमाल का है इसलिए दूसरों को उन्हें समझने में वक्त लगता है।

टाइगर को पसंद है दिशा की कंपनी:टाइगर और दिशा अपने रिलेशनशिप को लेकर भले ही कुछ न कहें लेकिन एक इंटरव्यू में टाइगर ने यह बात कुबूल की थी कि उन्हें दिशा की कंपनी बहुत पसंद है। उन्होंने कहा था- मैं उनके साथ बहुत ही कम्फर्टेबल फील करता हूं। हमारे बीच दोस्ती का रिश्ता है और मुझे उनकी कंपनी बेहद पसंद है। हमारी पसंद भी एक जैसी ही है। इंडस्ट्री में मेरे ज्यादा दोस्त नहीं है'।



Popular posts
कोरोना पर मौसम का असर / नमी घटने पर वायरस हल्के और बारीक होने से हवा में बने रहते हैं, इसीलिए ठंडा मौसम ज्यादा खतरनाक
लॉकडाउन फन / बच्चों ने उड़ाया करण जौहर का मजाक, फिल्ममेकर बोले, 'इन्हें लगता है मैं अपनी मां के कपड़े पहनता हूं'
Image
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला