लॉकडाउन/कर्फ्यू का उल्लंघन / नहीं सुधर रहे लोग, आज फिर जालंधर से सब्जी के टेंपो में प्रदेश पहुंचे दो लोग, मामला दर्ज

लॉकडाउन/कर्फ्यू का उल्लंघन / नहीं सुधर रहे लोग, आज फिर जालंधर से सब्जी के टेंपो में प्रदेश पहुंचे दो लोग, मामला दर्ज




  • मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ प्रवीण राणा ने बताया कि खबर मिलते ही पुलिस मुलाजिम बाजार में पहुंच गए और दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी हैमामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ प्रवीण राणा ने बताया कि खबर मिलते ही पुलिस मुलाजिम बाजार में पहुंच गए और दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है





  • स्वास्थ्य विभाग ने इन लोगों के थर्मल स्क्रीनिंग करके पीडब्ल्यू रेस्ट हाउस में क्वारेंटाइन पर भेज दिया है

  • पिछले हफ्ते जिला कांगड़ा और चंबा में जालंधर से लौटे दो युवक कोरोना पॉजिटिव निकले थे


 

नादौन. प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले हफ्ते जिला कांगड़ा और चंबा में जालंधर से लौटे दो कोरोना पॉजिटिव युवक प्रदेश में कोहराम मचा चुके हैं। बावजूद इसके पड़ोसी राज्य पंजाब से लोगों का आवागमन लगातार जारी है।


लॉकडाउन के दौरान बिना कर्फ्यू पास के वाहनों के आने-जाने पर रोक है, इनपर मामले भी दर्ज किए जा रहे हैं। बावजूद इसके कुछ लोग जैसे-तैसे पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।आज भी दो लोग जालंधर से एक सब्जी के टेंपो में नादौन के बदारन में पहुंचे।


सूचना मिलते ही पंचायत में हलचल पैदा हो गई। पंचायत प्रधान ने इन दोनों व्यक्तियों की सूचना पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को दी। पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


स्वास्थ्य विभाग ने इन लोगों के थर्मल स्क्रीनिंग करके पीडब्ल्यू रेस्ट हाउस में क्वारेंटाइन पर भेज दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ प्रवीण राणा ने बताया कि खबर मिलते ही पुलिस मुलाजिम बाजार में पहुंच गए और दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।


बता दें कि पिछले हफ्ते झारखंड में किसी कंपनी में काम करने वाले 12 लोग हजारों किलोमीटर की दूरी तय करके हिमाचल पहुंच गए। स्वारघाट के गरामोड़ा बैरियर के पास बिलासपुर की सीमा में प्रवेश करते समय पुलिस ने इन लोगों को पकड़ लिया। मेडिकल चेकअप करने के बाद इन लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। इसके अलावा रूटीन में भी लोग छिपते छिपाते बॉर्डर क्रॉस कर रहे हैं।


 



Popular posts
काेराेना का कहर / उज्जैन में 15 और संक्रमित मिले, 2 की जान गई; शहर में अब तक 235 केस
<no title>हरियाणा में 250 मामले / 9 नए केस आए, सोनीपत में एक स्टाफ नर्स और एक परिवार के तीन लोग पॉजिटिव मिले
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image