नॉन बैंकिंग फायनेंस कम्पनियों की किश्त वसूली की केंद्र को शिकायत : मालू
भोपाल। खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविन्द मालू ने एनबीएफसी कम्पनियों द्वारा अपने कर्जदारों को वसूली के लिए परेशान करने की शिकायत को आरबीआई और भारत सरकार के किश्त वसूली स्थगित किए जाने के आदेश का उल्लंघन माना है। एक बयान में आपने कहा कि नान बैंकिंग फायनेंस कम्पनी के कई कर्जदारों जो नियमित भुगतानकर्ता रहे, लॉक डाउन के दौरान अपनी किश्त अदायगी में असमर्थ हैं। उन्हें कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा फोन कर डराया धमकाया जा रहा है और वसूली के लिए दबाव डाला जा रहा है। जो ऐसी कोरोना आपात और संकटकालीन स्थिति में कतई उचित और न्यायसंगत नहीं है। आपने कहा कि कई लोगों की हमें शिकायत मिल रही है। आपने प्रशासन से ऐसे शिकायतकर्ताओं की जबरिया वसूली की शिकायत पर केंद्र सरकार के निर्देशों के बावजूद कार्रवाई नहीं कि जाने पर चर्चा की और केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय को भी ऐसी फायनेंस कम्पनियों की सप्रमाण शिकायत की है।
नॉन बैंकिंग फायनेंस कम्पनियों की किश्त वसूली की केंद्र को शिकायत : मालू