भोपाल। कोरोना वायरस की आपदा सम्पूर्ण विश्व और भारत में विकराल रूप धारण करते जा रही है। इन परिस्थतियों में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना हो, उसके लिए शारदा विहार में ऑनलाइन क्लासेज शुरू की जा चुकी हैं। ऑनलाइन क्लासेज से पढ़ाई की प्रक्रिया जारी है जिससे छात्रों का सिलेबस समय रहते पूरा हो सके। शारदा विहार के शिक्षक अपने कक्षा के छात्रों का घर बैठे कोर्स और उनके पाठ्यक्रम में आने वाली कठिनाइयों को वह जूम ऐप के माध्यम से सरल माध्यम से हल करा रहें। इसमें प्रत्येक शिक्षक ने अपने-अपने कक्षा और विषय के अनुसार व्हाटसेप पर ग्रुप बनाकर उनके द्वारा आने वाले प्रश्नों को तत्काल हल कर रहें।
इस अवसर पर शारदा विहार के प्रबंधक श्री अजय शिवहरें ने बताया कि देश में इस समय संकट की घडी आन पड़ी है जिसके कारण शारदा विहार ने अपने छात्रों के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम की शुरुआत की है। जिसमें छात्र जूम ऐप के माध्यम से घर बैठे अपनी पढ़ाई कर सकते है। उन्होंने आगे कहा कि छात्र किसी प्रकार की लापरवाही न बरते, और न ही शिक्षक। अगर किसर छात्र को कोई कठिनाई आ रही है तो शिक्षक उसको तत्काल हल करें।
उन्होंने आगे कहा कि इस समय जब देश में हर जगह कोरोना वायरस का संकट फैल है मै हर देश वासियों से कहना चाहता हूं कि वह सरकार द्वारा बताय गए नियमों का पालन करें जिससे हम इस कोरोना वायरस बीमारी को हर सकें।
शारदा विहार ने की ऑनलाइन पाठ्यक्रम की शुरुआत