टेक / टिकटॉक फैमिली पेयरिंग फीचर लॉन्च करेगी, अपना और बच्चों का अकाउंट आपस में लिंक कर गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे पेरेंट्स

 




  • टिकटॉक 30 अप्रैल को अपने सभी सेफ्टी और पेरेंटल कंट्रोल फीचर्स जारी करेगी

  • 16 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए डायरेक्ट मैसेज फीचर डिसेबल हो जाएगा


 

नई दिल्ली. पॉपुलर वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक नया फैमिली पेयरिंग फीचर लॉन्च करने जा रही है। इसके जरिए पेरेंट्स टिकटॉक पर बच्चों की गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे। वे यह पता लगा सकेंगे कि बच्चे ऐप पर कितना समय बिता रहे हैं और किसे मैसेज कर रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी 16 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए डायेक्ट मैसेज की सुविधा को भी बंद करने जा रही है। देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बोरियत मिटाने के लिए लोग टिकटॉक पर ज्यादा समय बिता रहे हैं। हाल ही में ऐप ने 100 करोड़ इंस्टॉलेशन का आंकड़ा पार किया। ऐप इस्तेमाल करने वालों में बच्चों की संख्या काफी ज्यादा है। ऐसे में उनके साथ दुर्व्यवहार रोकने के लिए कंपनी यह कदम उठाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर 30 अप्रैल को जारी हो सकता है।


पेरेंट्स और बच्चों का अकाउंट आपस में लिंक होगा
फैमिली पेयरिंग फीचर के जरिए पेरेंट्स अपने बच्चों के टिकटॉक अकाउंट से अपना अकाउंट लिंक कर सकेंगे और उनके डायरेक्ट मैसेज पर पाबंदी लगा सकेंगे। इसके अलावा इस फीचर में मिलने वाले स्क्रीन टाइम मैनेजमेंट की मदद से पेरेंट्स बच्चों के ऐप इस्तेमाल करने का समय तय कर सकेंगे। इसमें रिस्ट्रिक्टेड मोड (Restricted Mode) भी मिलेगा लेकिन फिलहाल इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।


सिर्फ अप्रूव्ड यूजर ही डायरेक्ट मैसेज कर सकेंगे
टिकटॉक ने अपने यंग यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डायरेक्ट मैसेज फीचर को भी डिसेबल करेगी। डायरेक्ट मैसेजिंग नए फ्रेंड्स और कनेक्शन बनाने के लिए काम में आता है। खासतौर से टीनएजर्स के लिए ऐप को और ज्यादा सुरक्षित किया जा रहा है। अब सिर्फ अप्रूव्ड यूजर्स ही डायरेक्ट मैसेज भेज सकेंगे। साथ ही अब मैसेज में वीडियो-फोटो भेजने की सुविधा भी नहीं मिलेगी।



Popular posts
कोरोना पर मौसम का असर / नमी घटने पर वायरस हल्के और बारीक होने से हवा में बने रहते हैं, इसीलिए ठंडा मौसम ज्यादा खतरनाक
लॉकडाउन फन / बच्चों ने उड़ाया करण जौहर का मजाक, फिल्ममेकर बोले, 'इन्हें लगता है मैं अपनी मां के कपड़े पहनता हूं'
Image
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला