टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
मुंबई. यूं तो अर्थ डे की बधाई कई सेलेब्स दे रहे है पर आलिया ने कुछ ख़ास तरीके से इसकी बधाई दी है। आलिया ने खुद की लिखी हुई कविता ‘टुडे एंड एवरीडे’ में मदर नेचर का शुक्रिया करते हुए इसकी खूबियां बताई हैं। इस कविता को सुनाते हुए एक्ट्रेस ने वीडियो भी शेयर किया है।
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने फैंस को बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी कविता सुना रही हैं। कविता सुनाते हुए आलिया ने कहा, ‘आज अर्थ डे है और मैं कुछ लिख रही थी और मैंने सोचा कि अर्थ डे के लिए कविता लिखूं जो मैं महसूस करती हूं' आलिया ने अपनी कविता का टाइटल ‘टुडे एंड एवरीडे’ रखा है| इसमें आलिया ने प्रकृति और वर्ल्ड वॉरियर्स को भी धन्यवाद किया है।