वर्ल्ड अर्थ डे / शिल्पा शेट्टी ने योगा करते हुए दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, लिखा- 'मिसयूज करने पर भारी कीमत चुकानी पड़ती है'

वर्ल्ड अर्थ डे / शिल्पा शेट्टी ने योगा करते हुए दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, लिखा- 'मिसयूज करने पर भारी कीमत चुकानी पड़ती है'



मुंबई. शिल्पा शेट्टी हमेशा से ही योगा और नेचर के बेहद करीब रही हैं। हाल ही में वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर शिल्पा ने योगा करते हुए वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने फैंस से दुनिया का सदुपयोग करने की अपील करते हुए एक भावुक नोट लिखा है।


एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से योगा करते हुए वीडियो शेयर किया है। इसके साथ शिल्पा लिखती हैं, 'मैं अपने दिन में मेडिटेशन और यहां बैठने के लिए कुछ समय निकालती हूं। मैं नेचर के साथ कनेक्ट करके मदर अर्थ की ब्यूटी ले सकती हूं। इसमें कुछ नहीं लगता मगर जब हमें इसे मिसयूज करते हैं तो हमें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती है'।



 


आगे शिल्पा लिखती हैं,  'फ्रेश एयर लेना, साफ खाना और पीने लायक पानी को हम अक्सर हल्के में लेते हैं। इसमें कोई दोराहे नहीं हैं कि जब हम घरों पर हैं तब अर्थ हील कर रहा है। तो 50वे अर्थ डे पर चलो वादा करें कि हम पेड़ो और सभी संसाधनों को बचाएंगे'। शिल्पा शेट्टी इससे पहले भी कई बार इस मुद्दे पर अपनी बात सामने रख चुकी हैं। 

 



Popular posts
कोरोना पर मौसम का असर / नमी घटने पर वायरस हल्के और बारीक होने से हवा में बने रहते हैं, इसीलिए ठंडा मौसम ज्यादा खतरनाक
लॉकडाउन फन / बच्चों ने उड़ाया करण जौहर का मजाक, फिल्ममेकर बोले, 'इन्हें लगता है मैं अपनी मां के कपड़े पहनता हूं'
Image
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला