भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की महामारी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा गठित किए गए विशेष कार्य दल की बैठक मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सम्पन्न हुई। विशेष कार्य दल के सभी पदाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करते हुए सरकार और संगठन द्वारा कोरोनो के खिलाफ इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने की बात कही। विशेष कार्य दल ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कोरोना प्रभाव के वर्तमान हालातों को दृष्टिगत रखते हुए लॉकडाउन की समय सीमा 3 मई तक बढ़ाए जाने पर प्रदेश की जनता के लिए आवश्यक सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की।
विशेष कार्यदल के संयोजक एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकार और संगठन की भूमिका को लेकर विशेष कार्यदल के सभी सदस्यों में विचार विमर्श हुआ। सभी सदस्यों ने सरकार और संगठन के प्रयासों और किए जा रहे कार्यो पर प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार जनता को कोरोना संकट से उबारने के लिए बेहतर काम कर रही है। सरकार और संगठन के बीच और बेहतर समन्वय हो इस दृष्टि से यह टास्क फोर्स लगातार काम करेगा। आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण सुझाव आए है। सरकार और संगठन मिलकर पूरी मजबूती के साथ कोरोना के खिलाफ निर्णायक लडाई लडेगा।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति को देखते हुए समय समय पर इसकी समीक्षा और और सरकार के साथ समन्वय की दृष्टि और कोरोना संकट को लेकर पार्टी द्वारा चलाये जा रहे राहत कार्यों की अधिक सक्रियता की दृष्टि से विशेष कार्य दल (टास्क फोर्स) का गठन किया है। मंगलवार को विशेष कार्य दल (टास्क फोर्स) की आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पहली बैठक सम्पन्न हुई। विशेष कार्य दल के संयोजक एवं पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह, पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, श्री राजेन्द्र शुक्ल, सुश्री मीना सिंह, श्री तुलसी सिलावट, श्री जगदीश देवड़ा विशेष कार्य दल के सदस्य के रूप में शामिल हुए।