ये कैसी राजनीति / जयपुर में महिला ने माेदी काे अच्छा बताया ताे राशन बांट रहे कांग्रेस विधायक ने कहा- राशन छाेड़ाे, दीया जलाओ

ये कैसी राजनीति / जयपुर में महिला ने माेदी काे अच्छा बताया ताे राशन बांट रहे कांग्रेस विधायक ने कहा- राशन छाेड़ाे, दीया जलाओ




  • पिछले दिनाें एक महिला आईएएस अफसर ने लाॅकडाउन उल्लंघन के आराेप में विधूड़ी की कार काे सीज कर दिया ताे उन्हाेंने महिला अफसर काे एपीओ कर दिया था।पिछले दिनाें एक महिला आईएएस अफसर ने लाॅकडाउन उल्लंघन के आराेप में विधूड़ी की कार काे सीज कर दिया ताे उन्हाेंने महिला अफसर काे एपीओ कर दिया था।





  • भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी वीडियाे काे ट्वीट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष साेनिया गांधी से सवाल किए हैं

  • विधायक ने कहा- मैंने राशन छाेड़ जाने की बात नहीं की और ना ही किसी महिला से राशन लाैटाने के लिए कहा


जयपुर. बेगूं से कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी एक बार फिर सुर्खियाें में हैं। राशन वितरण के दाैरान एक महिला से सवाल पूछ लिया कि सीएम अशाेक गहलाेत अच्छे नेता हैं या पीएम नरेंद्र माेदी। इस पर महिला के मुंह से माेदी निकल गया ताे विधूड़ी ने कहा कि घर जाओ दीए जलाओ और राशन छाेड़ जाओ। इस वाक्ये का वीडियाे वायरल हाेते ही सियासत गरमा गई है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा सहित कई नेताओं ने साेशल मीडिया में ये वीडियाे काे शेयर किया।


भाजपा नेता संबित पात्रा का ट्वीट


 


संबित पात्रा ने इस मामले में कांग्रेस की अध्यक्ष साेनिया गांधी काे ट्वीट करके सवाल खड़े किए। उन्हाेंने लिखा कि “इस कठिन समय में, जब समाज का हर तबका एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहा है। कांग्रेस नेता अपने राजनीतिक हितों को आगे रख रहे हैं। गरीबों को भोजन देने में भेदभाव कर रहे हैं। बहुत शर्मनाक है।’ भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी वीडियाे काे ट्वीट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष साेनिया गांधी से सवाल किए हैं। पिछले दिनाें एक महिला आईएएस अफसर ने लाॅकडाउन उल्लंघन के आराेप में विधूड़ी के कार काे सीज कर दिया ताे उन्हाेंने महिला अफसर काे एपीओ कर दिया था।


विधायक ने कहा-
पूरे वीडियाे में कांटछाट की गई है। माैके पर 90 प्रतिशत से ज्यादा लाेगाें ने सीएम अशाेक गहलाेत काे बेहतर सीएम बताया था, लेकिन दाे महिलाओं के पीछे से इक्के - दुक्के भाजपा कार्यकर्ताओं ने माेदी के नारे लगाकर माहाैल बिगाड़ने की काेशिश की थी। ऐसे में मैंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा था कि थाली बजाओ। राशन छाेड़ जाने की बात नहीं की और ना ही किसी महिला से राशन लाैटाने के लिए कहा।



Popular posts
कोरोना पर मौसम का असर / नमी घटने पर वायरस हल्के और बारीक होने से हवा में बने रहते हैं, इसीलिए ठंडा मौसम ज्यादा खतरनाक
लॉकडाउन फन / बच्चों ने उड़ाया करण जौहर का मजाक, फिल्ममेकर बोले, 'इन्हें लगता है मैं अपनी मां के कपड़े पहनता हूं'
Image
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला