31 मई के बाद क्या? / शाह ने लॉकडाउन बढ़ाने पर मुख्यमंत्रियों की राय के बारे में मोदी को बताया, कल नई गाइडलाइन आ सकती है
- अमित शाह ने गुरुवार को सभी मुख्यमंत्रियों से गुरुवार को लॉकडाउन बढ़ाने पर राय मांगी थी
- लॉकडाउन के चौथे फेज में जो छूट मिलीं, उनसे 60% लोग खुश नहीं: सर्वे
नई दिल्ली. गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ लॉकडाउन पर चर्चा की। शाह ने इससे पहले सभी मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन बढ़ाने पर चर्चा की थी। शाह ने मुख्यमंत्रियों की राय प्रधानमंत्री के साथ साझा की। सरकार 31 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन को मौजूदा शर्तों के साथ ही 15 दिन और बढ़ा सकती है।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आज ही कहा है कि देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इन्हें रोकने के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम गोवा में रेस्टोरेंट, होटल, मॉल और जिम को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोलने की छूट मांगेंगे।
चौथे फेज में कंटेनमेंट जोन के बाहर दुकानें खोलने की परमिशन
देश में लॉकडाउन का चौथा फेज 18 मई को शुरू हुआ था, जो 31 मई तक रहेगा। इसमें सबसे बड़ी छूट दुकानों और बाजारों को दी गई। पहली बार कंटेनमेंट जोन के बाहर की सभी दुकानें खोलने की परमिशन दी गई, बशर्ते जिला प्रशासन इजाजत दे। इस बीच सरकार ने 25 मई से घरेलू उड़ानें भी शुरू कर दी हैं।
चौथे फेज में मिली छूट से 60% लोग खुश नहीं
एक लोकेशन बेस्ड ऐप के सर्वे में ये सामने आया है। सर्वे में शामिल 300 जिलों के 2.5 लाख लोगों में से 86% ने कहा कि लॉकडाउन के तीन फेज पूरे होने के बाद भी वे बाहर खाने या घूमने के लिए नहीं जा पा रहे। चौथे फेज में जो छूट दी गईं, उनसे 60% लोग खुश नहीं हैं। 49% लोगों के मन में कोरोना संक्रमण का डर है। 11% का कहना है कि देश में कोरोना के केस 5 लाख से भी ज्यादा पहुंच सकते हैं।