अब 87 पर पहुंचा जबलपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

अब 87 पर पहुंचा जबलपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
जबलपुर। जबलपुर स्थित आईसीएमआर लैब से गुरुवार की शाम मिली 85 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में से दो और कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इनमें समता कॉलोनी शांति नगर, दमोहनाका निवासी सोनिया लालवानी उम्र 25 वर्ष एवं अमखेरा निवासी अशीकुर रहमान उम्र 24 वर्ष शामिल हैं। सोनिया लालवानी 22 मार्च को पूना से जबलपुर आई थीं। उनके पिता की शीतलामाई में किराना दुकान है। इसी तरह अशीकुर रहमान स्व. शादिया बेगम की बेटी अफसाना बेगम का भतीजा है। अफसाना बेगम पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाई जा चुकी हैं। सोनिया लालवानी और अशीकुर रहमान को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 87 हो गई है। इनमें ग्राम दरौली तहसील सिहोरा की श्रीमती सीता सिंह भी शामिल है ,जो उपचार के लिये कटनी जिला अस्पताल गई थीं और वहाँ से परीक्षण हेतु भेजे गए सेम्पल में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इनके अलावा गुरुवार को ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल से दो और कोरोना संक्रमितों ओए गुहा और आकर्षण सोनी को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। इन्हें मिलाकर अब तक नौ व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि एक शायिदा बेगम का मृत्यु के बाद लिया गया सेम्पल कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इंदौर से भेजे गये पत्थरबाज एनएसए कैदी जावेद खान की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव प्राप्त हुई है लिहाजा जावेद को शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दी जा सकती है। आईसीएमआर लैब से शाम को मिली 85 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में से 11 अंडर प्रोसेस में हैं जबकि शेष निगेटिव पाई गई हैं।


Popular posts
काेराेना का कहर / उज्जैन में 15 और संक्रमित मिले, 2 की जान गई; शहर में अब तक 235 केस
<no title>हरियाणा में 250 मामले / 9 नए केस आए, सोनीपत में एक स्टाफ नर्स और एक परिवार के तीन लोग पॉजिटिव मिले
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image