बॉलीवुड दिवा उर्वशी रौतेला बनी हॉलीवुड स्टार नताली पोर्टमैन की ऑनलाइन मास्टर क्लास का हिस्सा






कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में 2 महीने से भी ज्यादा का समय बीत चुका है। आम आदमी सहित बॉलीवुड सितारे अपनी प्रतिभा को निखारने में लगे हुए है। ताकि इस मिले समय का सही तरीके से इस्तेमाल हो जाए। कुछ कुकिंग में तो डांस में अपनी प्रतिभा को निखार रहे थे तो वही कुछ अपनी एक्टिंग स्किल्स को और शार्प करने में लगे हुए है। हाल ही बॉलीवुड दिवा उर्वशी रौतेला ने हमसे शेयर किया कि वह हॉलीवुड स्टार नताली पोर्टमैन से
एक्टिंग पर  ऑनलाइन मास्टर क्लास ले रही है। 

 

उर्वशी रौतेला से उनके इस अनुबभाव के बारे में बात की गई तब उन्होंने बताया की वे काफ़ी ख़ुश है और बहुत कुछ सीख रही है। उर्वशी ने कहा कि  "इस महामारी ने मुझे अपने बारे में और अधिक जानने के लिए वक़्त दिया है और अब मैं नेटली पोर्टमैन से एक ऑनलाइन मास्टर क्लास ले रहा हूं, वह ऑस्कर विजेता अभिनेत्री है और वह मेरी पसंदीदा फिल्मों 'ब्लैक स्वान' और 'जैकी' का हिस्सा थी,"

उर्वशी ने आगे कहा, " इस कक्षा में ,मैं पहली महिला हूँ । नताली पोर्टमैन  ने अपने 25 वर्षों के लंबे करियर के सभी अनुभव को हमसे साझा कर रही है।"


उर्वशी ने आगे कहा,"अभिनय मेरे लिए बहुत खुशी देता है और मुझे लगता है कि नताली से एक्टिंग के गुर सीखना काफी अच्छा अनुभव है । यहाँ सब तरह की तकनीकी सीखने को मिल रही  है।  वह अभिनय की दिशा के सभी प्रत्यक्ष दृष्टिकोणों को साझा कर रही हैं, जिसमें किसी किरदार का निर्माण कैसे किया जाए ,शामिल है। कोई किरदार , निर्देशक के साथ कैसे काम करता है, प्रत्येक चरित्र के लिए शारीरिकता और चेतना का निर्माण कैसे करना है ”।


उर्वशी इस समय समाजिक रूप से काफी एक्टिव है ,उन्होंने महामारी के कारण आर्थिक रूप से परेशान दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के लिए धन इकट्ठा करने के अभियान में भी सक्रिय रूप से भाग लिया। महीने की शुरुआत में भी उर्वशी ने अपनी फ्री डांस क्लास के माध्यम से दुनिया भर में 18 मिलियन लोगों के साथ जुड़कर 5 करोड़ की राशि इकट्ठा की थी , जिसे COVID 19 सेनानियों के लिए दान कर दिया था।

उर्वशी इस साल दो मूवी में नज़र आने वाली थी लेकिन लॉक डाउन के चलते रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। नए रिलीज़ डेट का इंतज़ार है। उनकी पहली मूवी वर्जिन भानुप्रिया है जिसके कुछ गानों को रिलीज कर दिया गया है। यह एक महिला प्रधान फ़िल्म है जो कि लड़कियों के ऊपर आधारित है। सूसी गणेशन द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में अक्षय ओबेरॉय और विनीत कुमार भी हैं। और दूसरी तमिल सुपरहिट फिल्म थिरुट्टू पेले 2 की हिंदी रीमेक में दिखाई देने वाली है। अभी इस फिल्म का हिंदी नाम फ़ाइनल नहीं हुआ है।

 






Popular posts
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी
कोरोना देश में LIVE / आज सबसे अच्छी खबर- पहली बार बीमार लोगों से ज्यादा हुई स्वस्थ मरीजों की संख्या; देश में अब तक 2.77 लाख मामले
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी