देश के 9 एयरपोर्ट से रिपोर्ट / एक जैसे नजर आए यात्री और स्टाफ; सभी के चेहरे ढंके थे, ज्यादातर ने पहनी थी पीपीई किट

देश के 9 एयरपोर्ट से रिपोर्ट / एक जैसे नजर आए यात्री और स्टाफ; सभी के चेहरे ढंके थे, ज्यादातर ने पहनी थी पीपीई किट





यह दंपती सफर में सुरक्षा को लेकर चौकन्नी नजर आई। दोनों ने पीपीई किट पहनकर यात्रा की।






  • कोलकाता से रायपुर आने वाली फ्लाइट को अम्फान तूफान के असर के चलते कैंसिल कर दिया गया

  • दोपहर 3.20 बजे दिल्ली से भोपाल आएगी पहली फ्लाइट, शाम को वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी

  • दिल्ली से इंदौर एयरपोर्ट पहुंची इंडिगो की फ्लाइट, जगह-जगह यात्रियों के साथ ही लगेज भी सैनिटाइज हुआ


भोपाल, इंदौर, जयपुर, रायपुर. लॉकडाउन में 62 दिन बाद सोमवार से घरेलू उड़ानें शुरू हो गईं। एयरपोर्ट पर यात्रियों के माथे पर उत्साह और घबराहट की लकीरें साफ दिख रही थीं। किसी के चेहरे के भाव नहीं दिखे, क्योंकि सभी यात्रियों के चेहरे ढंके हुए थे। ज्यादातर पीपीई किट भी पहने हुए थे, इससे यह पहचान में नहीं आ रहा था कि कौन यात्री है और कौन एयरपोर्ट स्टाफ या क्रू मेंबर है।


रायपुर: दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु के लिए फ्लाइट रवाना; कोलकाता की रद्द


सोमवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से यात्री उड़ानें शुरू कर दी गई हैं। दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु के लिए यहां से फ्लाइट रवाना हुई और इन्हीं शहरों से फ्लाइट यहां पहुंची भी। वहीं, कोलकाता से रायपुर आने वाली फ्लाइट को अम्फान तूफान के असर के चलते रद्द कर दिया गया है। लोगों को फ्लाइट में फेस शील्ड दी गई। कोई भी फ्लाइट फुल होकर नहीं पहुंची। 6 फ्लाइट में 80 फीसदी ही सीटें भरीं। रायपुर के ट्रेवल एजेंट शुभम अग्रवाल ने बताया कि किराए में इजाफा हुआ, लोगों को 30 से 40% बढ़े हुए दामों पर टिकट मिली, जो रायपुर से दिल्ली के बीच बुकिंग आम दिनों में 4 हजार रुपए तक होती थी। कई लोगों ने इस सफर के लिए 10 हजार रु. से ज्यादा का भुगतान किया। रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ यात्री पीपीई किट पहनकर आए थे।


भोपाल: पहले दिन रनवे पर होंगी चार फ्लाइट


भोपाल एयरपोर्ट पर सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं। 23 मार्च से रुकीं हवाई सेवाएं शुरू होने के बाद सोमवार को चार फ्लाइट रनवे पर दौड़ेंगी। दोपहर 1.50 बजे दिल्ली से चलकर 3.20 पहली फ्लाइट भोपाल आएगी। भोपाल से 5.30 बजे यह फ्लाइट वापस दिल्ली जाएगी। दिल्ली से एक और फ्लाइट शाम 6.20 बजे भोपाल आएगी। रात 8.20 वापस उड़कर 9.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 


इंदौर: एयरपोर्ट पर एंट्री के लिए आरोग्य सेतु एप, मास्क और ग्लव्स जरूरी


कोरोना संक्रमण के बीच सोमवार को पहली फ्लाइट दिल्ली से इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची। देवी अहिल्या विमानतल पर 10.25 मिनट में इंडिगो की 6ई 6509 फ्लाइट 61 यात्रियों को लेकर लैंड हुई। हालांकि सोमवार को एयरपोर्ट का नजारा कोरोना संक्रमण के कारण पूरी तरह से बदला नजर आया। नई व्यवस्थाओं के साथ फ्लाइट की सीट तक पहुंचने के लिए यात्रियों को करीब ढाई घंटे तक जांच के बीच से गुजरा पड़ा। यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग तो की ही गई।  एयरपोर्ट पर एंट्री के लिए आरोग्य सेतु एप, मास्क और ग्लव्स जरूरी हैं। साथ ही यात्रियों को ई-बोर्डिंग कार्ड दिखाना जरूरी था।


जयपुर: पहले दिन 20 में से 12 फ्लाइट कैंसिल


देश में 62 दिन बाद घरेलू उड़ानें सोमवार से शुरू हो गईं। जयपुर एयरेपोर्ट से पहले दिन 20 फ्लाइट्स का शेड्यूल था जिसमें से 12 उड़ानों को रद्द कर दिया गया। अब केवल आठ उड़ानों का ही संचालन होगा। एयरपोर्ट पर सुबह 10 बजे हैदाराबाद के लिए फ्लाइट रवाना हुई। इसमें सवार होने आए यात्रियों ने कहा- ‘फ्लाइट्स फिर शुरू हुई है अच्छा लग रहा है, लेकिन थोड़ा डर भी है।’ उन्होंने कहा यात्रा नियमों की पालन होना चाहिए और सावधानी जरूरी है, सभी यात्रियों ने सावधानी बरती भी। कोरोना और लॉकडाउन की वजह से सरकार ने 25 मार्च से घरेलू यात्री उड़ानों को पूरी तरह बंद कर दिया था। अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 22 मार्च से ही बंद हैं। इस दौरान मालवाहक उड़ानें और स्पेशल फ्लाइट्स का ऑपरेशन ही जारी रहा।


रांची: कोरोना संक्रमण से लड़ने का तैयार दिखा एयरपोर्ट


देशव्यापी लॉकडाउन के बीच सोमवार से घरेलू उड़ाने शुरू कर दी गई। ऐसे में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कोरोना संक्रमण से लड़ने की पूरी तैयारी देखी गई। एयरपोर्ट के अंदर जाने के दौरान यात्रियों को हाथ सैनिटाइज करवाया गया। उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश करने दिया गया। इसके साथ ही रांची एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों के हाथों में होम क्वारैंटाइन की मुहर लगा उन्हें 14 दिनों तक इसका पालन की हिदायत दी गई। कई यात्रियों ने तो सुरक्षा के दृष्टिकोण से पीपीई किट पहन कर यात्रा की।


पुणे: एयरपोर्ट के बाहर नहीं दिखी गाड़ियों की भीड़
62 दिन बाद आज फिर एक बार पुणे एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हुई। पुणे के लोहेगांव एयरपोर्ट का नजारा बदल-बदल था। पुणे एयरपोर्ट से आज कुल 11-11 फ्लाइट्स को देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए उड़ान भरने और लैंडिंग की अनुमति मिली है। दोपहर 12 बजे तक 6 फ्लाइट्स ने यहां से उड़ान भरी है। आम दिनों में जहां एयरपोर्ट के बाहर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतार नजर आती थी, वहीं सुबह 4 बजे के आसपास आज सिर्फ 10-12 गाड़ियां नजर आईं। हर गाड़ी ने तकरीबन 5-7 मीटर की दूरी अपने आप बनाई हुई थी। हर गाड़ी वाला बारी-बारी से एयरपोर्ट के मुख्य द्वार पर यात्रियों को छोड़ कर आगे की ओर बढ़ जा रहा था।


चंडीगढ़: पीपीई किट पहनकर आई प्रिया बोलीं- पसीने से तर-बतर रही, लेकिन जर्नी सुरक्षित रही
सोमवार सुबह 11.30 बजे मुंबई से चंडीगढ़ पहुंची फ्लाइट में पीपीई किट पहन कर आने वाले दीपक कपूर और प्रिया ने बताया कि फ्लाइट में किट पहन कर असहज लग रहा था, लेकिन संक्रमण से बचना है तो एहतियात तो बरतना ही होगा। प्रिया ने कहा पीपीई किट के कारण पूरी तरह से पसीने से भीग गई थी, लेकिन यात्रा ठीक रही। प्रिया मुंबई में जॉब करती है और यहां पंजाब के बठिंडा की रहने वाली है। फ्लाइट से आए दीपक कपूर फिल्मों और एड फिल्मों में काम करते है, उनका कहना है कि उन्हें फ्लाइट से उतरते ही अपने घर में क्वारैंटाइन रहने के लिए कहा गया है।


लखनऊ: पायलट बोले- एक्ससाइटेड था, पहले डर लगा, लेकिन एंट्री पाने के बाद अच्छा लगा
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह इंडिगो की फ्लाइट ने सुबह 5.35 में लखनऊ से हैदराबाद के लिए 44 यात्री रवाना हुए हैं। वहीं पहली फ्लाइट दिल्ली से लखनऊ आई हैं इसमें 106 यात्री आए हैं। यात्रियों ने कहां मैं बहुत खुश हूं मुझे घर जाने को मिल रहा हैं। यात्रा करने से पहले कई तरह के बदलाव देखने को मिले जो हमें ख़ुद करने पड़े। इंडिगो फ्लाइट के पायलट सुभान्ग पुरोहित ने कहा- "बहुत दिन बाद फ्लाइट के लिए एक्ससाइटेड था। जैसे स्कूटी बहुत दिन से न चलाई हो तो ग्रिप छूट जाती हैं वैसे ही इसमें भी होता था। एक चैलेंज था फिलहाल सबको लेकर सकुशल पहुंचना चैलेंज था।"


श्रीनगर: 8 फ्लाइट शुरू, उमर अब्दुल्ला पहली फ्लाइट से दिल्ली गए
श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी दो महीनों के बाद सोमवार से घरेलू उड़ानें शुरू कर दी गईं। एयर एशिया की फ्लाइट से 46 यात्री दिल्ली के लिए रवाना हुए। श्रीनगर से कुल 8 फ्लाइट्स शेड्यूल की गई हैं। सामान्य दिनों में यहां से 28 फ्लाइट्स जाती रही हैं। श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर संतोष ढोके ने बताया, एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन की पूरी व्यवस्था की गई है। सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था की निगरानी के लिए कैमरे भी लगाए गए हैं। पहली फ्लाइट में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी श्रीनगर से दिल्ली गए हैं। इसके पहले पांच अगस्त को वे अपने पिता फारूक अब्दुल्ला के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य में आर्टिकल 370 हटाए जाने के पहले मिले थे।



Popular posts
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी
कोरोना देश में LIVE / आज सबसे अच्छी खबर- पहली बार बीमार लोगों से ज्यादा हुई स्वस्थ मरीजों की संख्या; देश में अब तक 2.77 लाख मामले
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी