एयर सैल्यूट / श्रीनगर से उड़े विमानों ने मुंबई, भोपाल और हैदराबाद में फ्लाई पास्ट किया, कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आईएनएस जलाश्व ने थैंक्यू लिखा

एयर सैल्यूट / श्रीनगर से उड़े विमानों ने मुंबई, भोपाल और हैदराबाद में फ्लाई पास्ट किया, कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आईएनएस जलाश्व ने थैंक्यू लिखा




  • यह तस्वीर त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज की है। यहां पश्चिमी एयर कमांड अक्कुलम के जांबाजों ने हेलिकॉप्टर से कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में फूल बरसाए।यह तस्वीर त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज की है। यहां पश्चिमी एयर कमांड अक्कुलम के जांबाजों ने हेलिकॉप्टर से कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में फूल बरसाए।





  • कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में तीनों सेनाओं की पहल, अस्पतालों के बाहर आर्मी बैंड देशभक्ति की धुनें सुना रहे

  • नौसेना और कोस्ट गार्ड के जहाजों पर शाम साढ़े सात बजे से आधी रात तक रोशनी की जाएगी


नई दिल्ली. देशभर में सेना, वायुसेना और नौसेना कोरोना वॉरियर्स को सम्मान और सलामी दे रही हैं। इसके लिए फ्लाई मार्च किया जा रहा है। अस्पतालों में हेलिकॉप्टर के जरिए फूल बरसाए जा रहे हैं। आर्मी के बैंड सम्मान में देशभक्ति की धुन बजा रहे हैं।


इसकी शुरुआत आज सुबह आठ बजे श्रीनगर की डल झील से फ्लाई पास्ट से हुई। वायुसेना के विमानों ने डल झील के ऊपर फॉर्मेशन में फ्लाई किया। हालांकि, खराब मौसम के चलते विमानों की विजिबिलिटी काफी कम थी और विमान काफी ऊंचाई पर उड़ान भर सके। कश्मीर में रातभर से बारिश हो रही है। श्रीनगर के बाद फ्लाई पास्ट चंडीगढ़ में नजर आया। दिल्ली और बेंगलुरु में वॉर मेमोरियल पर वायुसेना ने फूल बरसाए। इस बीच, पश्चिम बंगाल में एयरफोर्स अफसरों ने बताया कि हमारी कोलकाता के दो अस्पतालों पर फूल गिराने की योजना है। लेकिन राज्य सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी है। फिर भी हम कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करेंगे।



Popular posts
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी
कोरोना देश में LIVE / आज सबसे अच्छी खबर- पहली बार बीमार लोगों से ज्यादा हुई स्वस्थ मरीजों की संख्या; देश में अब तक 2.77 लाख मामले
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी