गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया

गोरखपुर / पत्नी बोली- कोरोना लेकर घर मत आना; नाराज युवक सुसाइड करने के लिए तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटका, पुलिस ने बचाया



 




  • बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है युवक, पुणे से लौट रहा था

  • गोरखपुर से पत्नी को फोन कर अपने लौटने की जानकारी दी तो हुआ विवाद

  • एसएसपी ने सर्तकता दिखाने वाले दो सिपाहियों को पुरस्कत करने का ऐलान किया


गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बुधवार सुबह नौसढ़ चौराहे पर एक तीन मंजिला मकान की रेलिंग से लटककर एक श्रमिक ने फांसी लगाने की कोशिश की। पुलिस ने सतर्कता व सूझबूझ दिखाते हुए उसकी जान बचा ली। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें पुलिस रेलिंग से लटक रहे युवक को ऊपर खींचती दिख रही है। जानकारी के अनुसार, युवक पुणे से लौटकर बिहार जा रहा था। रात में उसकी पत्नी से फोन पर बात हुई। पत्नी ने उसे घर न आने की हिदायत दी थी। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।


पुणे से बिहार जा रहा था युवक


बिहार के सिवान के चैनपुर छितौनी का रहने वाला दीपक पटेल उर्फ दीपू पुणे में बिल्डिंग निर्माण में करता है। लेकिन कोरोना संकट काल में लॉकडाउन के चलते काम छिन गया तो वह 1794 किमी दूर अपने घर के लिए सफर पर निकल पड़ा। कभी ट्रक से कभी पैदल उसे चलना पड़ा। मंगलवार रात दीपक 1655 किमी सफर तय कर गोरखपुर के नौसढ़ पहुंचा। उसके साथ कुछ और लोग भी थे। सभी बस स्टेशन पर आराम करने लगे। रात में उसकी पत्नी से बात हुई। इस दौरान घर लौटने की बात को लेकर विवाद हो गया। तभी फोन पर बात करते करते बैलेंस खत्म हो गया। इसके बाद सुबह साढ़े पांच के आसपास दीपक बस अड्डे के सामने स्थित राम चंद्र गुप्ता के मकान की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया और गमछे से फांसी का फंदा बनाकर रेलिंग से लटक गया। 


दो सिपाहियों ने दिखाई जांबाजीशोरशराबा होने पर चौराहे पर मौजूद पुलिस नौसढ़ चौकी के पुलिसकर्मियों ने युवक को समझाने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं माना। बार-बार मोबाइल फोन की मांग करता रहा। जब युवक बात नहीं माना तो चौकी प्रभारी भूपेन्‍द्र तिवारी के नेतृत्‍व में कॉन्स्टेबल वीरेन्द्र कुमार और कॉन्स्टेबल रामजीत चौधरी ने रामचन्‍द्र गुप्‍ता के बगल में रहने वाले राजेन्‍द्र गुप्‍ता के बगल के मकान की छत से दूसरी छत पर पहुंचकर गमछे से सड़क की ओर लटके युवक को जान पर खेलकर बचा लिया।


सिपाहियों को किया जाएगा पुरस्कृत


एसपी नार्थ अरविन्‍द कुमार पाण्‍डेय ने बताया कि नौसढ़ चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों ने तत्‍परता दिखाते हुए युवक की जान बचाई। कांस्‍टेबल वीरेन्‍द्र कुमार और रामजीत चौधरी को पुरस्‍कृत किया जाएगा। एसडीएम से बात करने के बाद युवक को शेल्‍टर होम या क्वारैंटाइन करने के लिए भेजा जाएगा। चेकअप के बाद घर भेजने की व्‍यवस्‍था की जाएगी। 



Popular posts
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
महामारी का खेल पर असर / टोक्यो ओलिंपिक में कोरोना ने सेंध लगाई, तैयारियों में लगे स्टाफ के एक सदस्य का टेस्ट पॉजिटिव आया
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला