हरियाणा / गुड़गांव में पार्क में घूम रहे जिम संचालक की उसके बच्चों के सामने हत्या

हरियाणा / गुड़गांव में पार्क में घूम रहे जिम संचालक की उसके बच्चों के सामने हत्या





मृतक मंजीत जिम संचालक था। वह मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला था। गुड़गांव में अपने मामा के यहां रहता था।






  • गुड़गांव के शिकोहपुर इलाके में सुबह करीब 5 बजे की घटना

  • मृतक मंजीत के खिलाफ वर्ष 2011 में हत्या का एक मुकदमा दर्ज


गुड़गांव. गुड़गांव के गांव शिकोहपुर में सोमवार सुबह करीब 5 बजे पार्क में घूमने निकले जिम संचालक को उसके बच्चों के सामने ही मार डाला। तीन हमलावरों ने जिम संचालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिम संचालक को 10 गोलियां मारी गई हैं।


शिकोहपुर गांव में अपने मामा के यहां रहने वाला जिम संचालक मंजीत लॉकडाउन में भी रोजाना सुबह की सैर पर निकलता था। उसके साथ दोनों बच्चे भी पार्क में जाते थे। सोमवार को दोनों बच्चों के साथ वह करीब पांच बजे घर से निकलकर नौरंपुर पंचायत द्वारा बनाए गए पार्क में एक्सरसाइज करने पहुंचा था। 


बच्चे भी सुबह की सैर कर रहे थे और वह पार्क में झूलों के पास खड़ा था। तभी वहां घात लगाए गए बैठे तीन बदमाशों ने उस पर गोलियां चला दी। जिससे गोलियां लगने के बाद मंजीत मौके पर ही गिर गया और बच्चों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों की मदद से मंजीत को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


एसीपी क्राइम ने बताया कि मृतक मंजीत का भी अपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसके खिलाफ वर्ष 2011 में खेड़कीदौला थाना में हत्या का एक केस दर्ज है। आसपास के लोगों का कहना है कि मंजीत अवैध वसूली भी करता था और वह मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला था।



Popular posts
कोरोना पर मौसम का असर / नमी घटने पर वायरस हल्के और बारीक होने से हवा में बने रहते हैं, इसीलिए ठंडा मौसम ज्यादा खतरनाक
लॉकडाउन फन / बच्चों ने उड़ाया करण जौहर का मजाक, फिल्ममेकर बोले, 'इन्हें लगता है मैं अपनी मां के कपड़े पहनता हूं'
Image
 टुडे एंड एवरीडे / अपनी लिखी कविता सुनाकर आलिया भट्ट ने दी वर्ल्ड अर्थ डे की बधाई, नेचर और वर्ल्ड वॉरियर को कहा शुक्रिया
Image
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला