i FOR INDiA / देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन कॉन्सर्ट शाम 7.30 बजे से, कोरोना पीड़ितों के लिए फेसबुक पर लाइव पर परफॉर्म करेंगे 85 से ज्यादा सेलिब्रिटी
बॉलीवुड और हॉलीवुड के मशहूर सितारे मौजूदा दौर का सबसे बड़ा ऑनलाइन कॉन्सर्ट लेकर आए हैं। यह कॉन्सर्ट 3 मई को शाम 7.30 बजे फेसबुक पर लाइव होगा। 'आई फॉर इंडिया' नाम के इस लाइव कॉन्सर्ट में देश और विदेश के 85 से ज्यादा सेलिब्रिटी शामिल होने जा रहे हैं। इस कॉन्सर्ट का मकसद कोरोना पीड़ितों के लिए फंड जुटाना और घरों में बैठे लोगों को एंटरटेनमेंट करना है।
जिनके पास रोजगार नहीं, उनके लिए फंड जुटाएंगे- करण जौहर
करण जौहर ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर इस कॉन्सर्ट के बारे में आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने लिखा- दो हफ्ते पहले हमने देश के सबसे बड़े कॉन्सर्ट पर काम करना शुरू किया था। हम इसके जरिए उन लोगों को एंटरटेन करना चाहते हैं, जो लॉकडाउन के चलते घरों में हैं। इसके जरिए हम उन लोगों को शुक्रिया करेंगे जो इस वक्त बाहर कोरोना से पहले मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहे हैं और हम लोग अपने घरों से काम कर रहे हैं। इसके जरिए हम उन लोगों के लिए फंड भी जुटाएंगे, जिनके पास घर पर इस वक्त कोई रोजगार नहीं है। फंड का 100 फीसदी हिस्सा कोविड रिलीफ फंड में दिया जाएगा।
क्या है गिव इंडिया प्लेटफॉर्म
यह इवेंट गिव इंडिया के जरिए फंड कलेक्ट करेगा। गिव इंडिया 20 साल पुराना एक डोनेशन प्लेटफॉर्म है, जिसके फाउंडर वेंकट कृष्णन हैं। यह प्लेटफॉर्म 1250 से ज्यादा एनजीओ को 13 लाख से ज्यादा डोनर्स के जरिए फंड उपलब्ध करवाता है। जिसका प्रयोग कई सामाजिक कार्यों में होता है। करण और जोया अख्तर के आई फॉर इंडिया इवेंट के लिए गिव इंडिया ही काम रहा है।
बॉलीवुड के अलावा विदेशी सेलिब्रिटी भी देंगे लाइव परफॉर्मेंस
इस कॉन्सर्ट में देश-विदेश के सेलिब्रिटी फेसबुक पर लाइव परफॉर्मेंस देंगे। इनमें शाहरुख खान, करीना कपूर, आलिया भट्ट, एआर रहमान, अरिजीत सिंह, अनुष्का शर्मा, रितिक रोशन, फरहान अख्तर, जावेद अख्तर, माधुरी दीक्षित, विकी कौशल जैसे कलाकार शामिल होंगे। इस लिस्ट में ग्लोबल सेलिब्रिटी जैसे म्यूजीशियन जो जोनस, केविन जोनस, ब्रायन एडम्स, निक जोनस, सोफी टर्नर, लिली सिंह भी शामिल हैं।