जयपुर में कोरोना संक्रमण / 16 नए केस सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 1362 हुई, 42 थाना क्षेत्रों के 99 इलाकों में निषेधाज्ञा जारी

जयपुर में कोरोना संक्रमण / 16 नए केस सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 1362 हुई, 42 थाना क्षेत्रों के 99 इलाकों में निषेधाज्ञा जारी





जयपुर से पलायन कर रहे मजदूरों को छोड़ने के लिए चार जगहों से बसों की व्यवस्था की गई है, ताकि वे अपने गृह नगर पहुंच सके।






  • राजस्थान में मौत का आंकड़ा 122 हुआ, इनमें जयपुर में 62 संक्रमितों की मौत

  • जयपुर में 830 केस हुए निगेटिव, 802 डिस्चार्ज, अब सिर्फ 466 एक्टिव केस


जयपुर. राजधानी में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। गुरुवार सुबह 13 केस सामने आए। इनके बाद संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा 1362 हो गया। इनमें इटली और यूपी के चार नागरिक भी शामिल हैं, जो जयपुर में ही संक्रमित हुए थे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 14 मई सुबह 9 बजे तक जयपुर में 62 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, लेकिन राहत की बात यह है कि कुल 1362 में से 830 पॉजिटिव से निगेटिव हो चुके हैं। 802 केस डिस्चार्ज हो गए हैं। इसके बाद अब सिर्फ 466 एक्टिव केस हैं, जिनका आइसोलेशन वार्ड में उपचार जारी है।


जयपुर के 42 थाना क्षेत्रों के 99 इलाकों में निषेधाज्ञा जारी
राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण केस कमी नहीं आ रही है। यहां शहर के कुल 42 थाना क्षेत्रों में पहली बार बुधवार रात तक 99 इलाकों में चिन्हित स्थानों पर निषेधाज्ञा लगाई गई हो। बुधवार को शहर के13 थाना इलाकों में 14 जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया। 15 दिन से जारी रैंडम सैंपलिंग में अब तक 67 सुपर स्प्रेडर्स संक्रमित मिल चुके हैं। नगर निगम के लाइसेंसधारी 3 और मुहाना मंडी में मिला एक पपीता व्यवसायी इनसे अलग हैं। ऐसे में सब्जीवालों का आंकड़ा 43 हो जाएगा। सब्जीवाले शहर के 17 क्षेत्रों में कोरोना पहुंचा चुके हैं।
राजस्थान के 23 जिलों में 225 प्रवासी संक्रमित, कुल आंकड़ा 4418


राजस्थान में गुरुवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4418 हो गया। गुरुवार दोपहर 2 बजे जारी रिपोर्ट में 90 नए सामने आए। प्रदेश में अब तक 122 मरीज दम तोड़ चुके हैं। यहां 23 जिलों में बाहरी राज्यों से आए 225 प्रवासी संक्रमित मिले हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आने वाले वक्त में बाहर से आए प्रवासियों के संक्रमण का खतरा और बढ़ेगा। प्रदेश में कुल 2580 केसों की रिपोर्ट अब निगेटिव आ चुकी है। इसके बाद 2346 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इससे अब 1716 केस एक्टिव बचे है, जिनका उपचार जारी है।



Popular posts
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
कोरोना दुनिया में LIVE / अमेरिकी संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. फॉसी की चेतावनी- महामारी अभी खत्म नहीं हुई; दुनिया में अब तक 73.42 लाख संक्रमित
दुखद अवसान / मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंतकुमार का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के कारण आखिरी वक्त में नहीं पहुंच पाए उनके पास
Image