स्वसहायता समूह की सराहनीय पहल,‘खेत से सीधे घर तक‘ पहुंचेगी ताजी सब्जी
स्वसहायता समूह की महिलाएं वाहन से राशन सामग्री की घर पहुंच सेवा भी शुरू करेंगी
खण्डवा 8 मई, 2020 - खण्डवा में लॉकडाउन के दौरान ग्राम बोरगांव खुर्द की रिद्धी सिद्धी महिला स्वसहायता समूह ने एक सराहनीय पहल करते हुए खेत से ताजी सब्जी व आवश्यक राशन सामग्री की घर पहुंच सेवा प्रारंभ की है। इस सेवा का शुभारंभ शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय के परिसर में कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने किया। उन्होंने वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल व श्री रोशन सिंह ने समूह की महिलाओं से सब्जी खरीदी और महिलाओं को इस नए व्यवसाय के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने महिलाओं को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी समझाइश दी। इस दौरान जनपद खण्डवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेन्द्र घनघोरिया, ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक सुश्री शकुंतला डिंडोरे, जिला प्रबंधक श्रीमती नीलिमा सिंह, श्रीमती रीना गुप्ता, सुश्री प्रीति ठाकुर भी मौजूद थीं।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश डे ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम बोरगांव खुर्द की 10 महिलाओं के स्वसहायता समूह ने अपने अपने खेतों से सब्जी विक्रय के लिए वाहन की व्यवस्था की। इस वाहन के माध्यम से समूह की महिलाएं कन्टेन्मेंट क्षेत्र को छोड़कर शहर के विभिन्न मोहल्लों में जाकर सब्जी विक्रय करेंगी। समूह की सदस्य श्रीमती कोकिला तिरोले ने बताया कि शीघ्र ही उनका समूह सब्जी के साथ साथ किराना सामग्री की चलित दुकान भी प्रारंभ करेगा, ताकि लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को सब्जी व किराना खरीदने में परेशानी न हो। समूह की श्रीमती कविता ने बताया कि खेत से सीधे शहर तक सब्जी लाने से नागरिकों को उचित मूल्य पर सब्जी उपलब्ध कराई जा सकेगी। बोरगांव खुर्द की रिद्धी सिद्धी महिला स्वसहायता समूह की कोकिला दीदी ने 20 हजार रूपये का ऋण समूह से सब्जी व किराना विक्रय का व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए लिया है।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल व सीईओ श्री सिंह ने सब्जी खरीदकर किया शुभारंभ
खेत से सीधे घर तक ताजी सब्जियां पहुंचाने के लिए ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा शुरू की गई सेवा के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल व जिला पंचायत सीईओ श्री सिंह ने सब्जी खरीदी। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने समूह की महिलाओं को समझाइश दी कि सब्जी विक्रय वाहन पर माइक लगाकर एनाउंसमेंट कराने की व्यवस्था भी की जाये, जिससे ग्राहकों को सब्जी विक्रय के इस वाहन के आने की सूचना मिल जाये और वे सब्जी खरीद सकें। सीईओ श्री सिंह ने महिलाओं को वाहन पर सब्जी व किराना विक्रय दर की सूची प्रदर्शित करने की सलाह दी।
(फोटो संलग्न)
भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को धन्यवाद ज्ञापन सौंपा
खण्डवा 8 मई, 2020 - भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल को धन्यवाद ज्ञापन सौंपा। किसान संघ की ओर से जिला प्रवक्ता श्री जय पटेल, जिला महामंत्री श्री नरेन्द्र तिरोले, श्री रविन्द्र पाटीदार व नगर अध्यक्ष श्री शशी मिश्रा ने कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को ज्ञापन सौंपकर किसानों को समय पर खाद-बीज की व्यवस्था उपलब्ध कराने, किसानों को राहत राशि व बीमा की राशि का भुगतान दिलाने तथा लॉकडाउन के दौरान गेहूं उपार्जन व चना खरीदी का कार्य समय पर प्रारंभ करने तथा किसानों के लिए अनाज मण्डी में गेहूं विक्रय की व्यवस्था कराने के लिए जिला प्रशासन की सराहना की और जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। किसान संघ के प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर कहा कि कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल के नेतृत्व में जिला प्रशासन के इन कार्यो से किसानों को आर्थिक रूप से संबल मिला है।
(फोटो संलग्न)
उपार्जन संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
किसान भाई फोन लगाकर कर सकते हैं अपनी शिकायत
खण्डवा 8 मई, 2020 - जिले में पी.एस.एस. योजना के तहत गेहूं एवं चना के उपार्जन कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न करने में आने वाली समस्याओं एवं शिकायतों के निराकरण के लिए शासन के निर्देशानुसार उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि इस नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 0733-2223234 है। इस नियंत्रण कक्ष पर जिले के किसान भाई उपार्जन से संबंधित अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को दर्ज कराकर निराकरण या समाधान प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस नियंत्रण कक्ष में 30 मई तक की अवधि के लिए कर्मचारियों के दो दलो की ड्यूटी एक एक दिन छोड़कर लगाई गई है। कन्ट्रोल रूम में कर्मचारी कार्यालयीन समय में प्रातः 10ः30 से सायं 5ः30 बजे तक तैनात रहेंगे तथा प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर पर दर्ज कर सहायक संचालक कृषि एवं उप संचालक कृषि को प्रतिदिन अवगत करायेंगे। उप संचालक कृषि श्री गुप्ता ने बताया कि कन्ट्रोल रूम में नियुक्त पहले दल में श्री गौरेलाल वास्केल एवं श्री जितेन्द्र भास्कले की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि दूसरे दल में श्री एस.एन. शर्मा एवं श्री विजय रावत की ड्यूटी लगाई गई है।
दादाजी की नगरी में समाजसेवी कर रहे हैं पद यात्रियों की मदद
खण्डवा 8 मई, 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन से परेशान मजदूर अपने परिवार के साथ इन दिनों बड़ी संख्या में खण्डवा शहर से निकलकर पैदल अपने घरों को वापस जा रहे है। इन मजदूर परिवारों की मदद के लिए शहर के विभिन्न समाजसेवी अपने अपने स्तर से हर संभव मदद उपलब्ध करा रहे है। ऐसे गर्मी में परिवार सहित नंगे पेर पैदल चलकर अपने घरों को वापस जाने वाले लोगों को श्री सुरेश नवानी निःशुल्क चप्पल पहनाने का पुण्य कार्य कर रहे है। उन्होंने अब तक नंगे पैर पैदल जाने वाले सैकड़ो पद यात्रियों व उनके बच्चों को निःशुल्क चप्पलें उपलब्ध कराई है।
इसके अलावा गौरीकुंज सभागृह के सामने इन पद यात्रियों की मदद के लिए पानी की बोतल , चाय, पोहे व बिस्किट का नाश्ता तथा ओआरएस के पैकेट उपलब्ध कराने का पुण्य कार्य रोचक नागोरी वकील, राजू पाण्डे, सुमित साकल्ले, कपिल जायसवाल, रोमी खान, सूरज पचौरे व सुमित चौरसिया की मित्र मण्डली कर रही है। इसी तरह सिविल लाइन स्थित नर्सरी के सामने अनिल प्यासे, गोपाल व भारत फूलवानी तथा जय जलदेव मित्र मण्डल द्वारा यहां से गुजरने वाले पद यात्रियों को ठण्डा आरओ वाटर निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। भरी गर्मी में ठण्डे पानी से यहां से गुजरने वाले पद यात्री अपना गला इस ठण्डे पानी से तर कर रहे है।
स्वास्थ्य विभाग के दल घर घर जाकर कर रहा हैं सर्वे
खण्डवा 8 मई, 2020 - स्वास्थ्य विभाग के 23 दल शुक्रवार से 10 मई तक कुल 3 दिनों में शहर के विभिन्न वार्डो में घर-घर जाकर सर्वेक्षण का कार्य करेंगे। इन दलों में चिकित्सकों के साथ साथ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, लेब टेक्निशियन, सुपरवाईजर, ए.एन.एम., आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की ड्यूटी लगाई गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि ये कर्मचारी प्रतिदिन प्रातः 8 बजे कार्यालय में उपस्थित होकर सामग्री प्राप्त करेंगे। सर्वे के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शहर के विभिन्न वार्डो में घर घर जाकर परिवार के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे तथा जुकाम, खांसी , बुखार, ब्लड प्रेशर के मरीजों की जानकारी संकलित कर अधिकारियों को प्रस्तुत करेंगे। प्रत्येक दल में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, ए.एन.एम. व सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई है। शुक्रवार को कुल 2279 घरों में जाकर सर्वे दलों ने वहां के परिवारों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
(फोटो संलग्न)
शहर के विभिन्न वार्डो में कोरोना संक्रमण संबंधी सेम्पलिंग का कार्य जारी
खण्डवा 8 मई, 2020 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट गठित कर शहर के विभिन्न वार्डो में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को चिन्हित कर उनके सेम्पल लेने की व्यवस्था की गई है। सेम्पलिंग दलों में एक-एक चिकित्सक के साथ लेब टेक्निशियन व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भी शामिल किए गए है। जारी आदेश अनुसार शुक्रवार को गुरूनानक वार्ड के लिए डॉ. आशीफ खान, कहारवाडी के लिए डॉ. शहजाद अंसारी, बाम्बे बाजार क्षेत्र के लिए डॉ. शीतल शर्मा, रामकृष्ण गंज के लिए डॉ मुख्तार अंसारी, खडकपुरा क्षेत्र के लिए डॉ. प्रीति पटेल, रामगंज के लिए डॉ. अभिषेक मिश्रा, बुधवारा के लिए डॉ. शैलेन्द्र राठौर, हरिगंज के लिए डॉ. दिलीप सोलंकी, हाटकेश्वर वार्ड के लिए डॉ. रूपेश अग्रवाल तथा भगतसिंह वार्ड के लिए डॉ. देवेन्द्र सोलंकी की ड्यूटी लगाई गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि इमलीपुरा क्षेत्र में डॉ. आशीफ खान, कल्याणगंज के लिए डॉ. शहजाद अंसारी, बाहमणपुरी क्षेत्र के लिए डॉ. शीतल शर्मा, खारीबावडी के लिए डॉ मुख्तार अंसारी, कुण्डलेश्वर वार्ड के लिए डॉ. शैलेन्द्र राठौर, भवानीमाता के लिए डॉ. दिलीप सोलंकी, प्रेमचंद जैन वार्ड के लिए डॉ. रूपेश अग्रवाल तथा लक्कड बाजार वार्ड के लिए डॉ. देवेन्द्र सोलंकी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह 10 मई को दादाजी वार्ड के लिए डॉ. आशीफ खान, डॉ. शहजाद अंसारी, डॉ. शीतल शर्मा, डॉ मुख्तार अंसारी की ड्यूटी लगाई गई है। संजय नगर क्षेत्र के लिए डॉ. प्रीति पटेल, डॉ. अभिषेक मिश्रा व डॉ. शैलेन्द्र राठौर की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि पदमकुण्ड वार्ड के लिए डॉ. दिलीप सोलंकी, डॉ. रूपेश अग्रवाल , डॉ. देवेन्द्र सोलंकी की ड्यूटी लगाई गई है।
ई- पास जारी करने के संबंध में नये निर्देश जारी
खण्डवा 8 मई, 2020 - अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम श्री आईसीपी केशरी द्वारा विभिन्न श्रेणी के ई-पास जारी करने के संबंध में नए निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रदेश के अन्य जिलों में फँसे प्रदेशवासियों के लिए की गई व्यवस्था
पहले के आदेश में इंदौर, उज्जैन, भोपाल, धार, खंडवा एवं खरगोन जिलों से अन्य जिलों के लिए मात्र मेडिकल इमरजेंसी, मृत्यु और विवाह के लिए ही ई-पास किए जा रहे थे। इसमें शिथिलता देते हुए अब इन जिलों से भी अन्य जिलों की तरह कलेक्टर द्वारा प्रदेश के अंदर एवं अन्य जिलों में यात्रा की अनुमति दी जाएगी। किंतु यह अनुमति मात्र एक बार ही दी जा सकेगी, जिससे इसका दुरुपयोग न किया जाए। जिस जिले में यह अनुमति दी जा रही है तथा जिस जिले के लिए दी जा रही है, की जानकारी मेप आईटी के पोर्टल पर संबंधित जिलों को दिखाई देती है। इसका उपयोग कर वे जिलों में आने वाले नागरिकों का चिकित्सीय परीक्षण करवाने के बाद संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अनिवार्य रुप से 14 दिन के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन और संदिग्ध पाए जाने पर होम क्वॉरेंटाइन करवाया जाए। इन सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु या सार्थक एप डाउनलोड करवाया जाए।
मध्य प्रदेश के निवासी जो अन्य राज्यों में फॅंसे हुए हैं
अन्य राज्यों के हॉटस्पॉट जिलों से प्रदेश के जिलों में आने की व्यवस्था पहले नहीं थी। किंतु अब मध्य प्रदेश के निवासी जो अन्य राज्यों के हॉटस्पॉट जिलों में फंसे हुए हैं वे पास के लिए मैप आईटी पोर्टल http://mapit.gov.in/covid-19 पर वाहन पंजीयन क्रमांक सहित आवेदन कर सकेंगे। ऐसे पास केवल एक बार अन्य राज्यों से मध्यप्रदेश में आने के लिए जारी किये जा सकेंगे। इस व्यवस्था का उपयोग बार-बार आवागमन में नहीं किया जा सकेगा।
ओपीडी काउंटर पर भी लिए जा रहे कोरोना संदिग्ध मरीजों के सेम्पल
खण्डवा 8 मई, 2020 - जिला अस्पताल खण्डवा में सर्दी, खांसी, बुखार वाले कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के सेम्पल लेने के लिए अस्पताल परिसर में स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र के पास बनाए गए ओपीडी के काउंटर पर व्यवस्था की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि सेम्पलिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।
(फोटो संलग्न)
मदिरा व्यवसायियों की कठिनाईयों के निराकरण के लिए निर्देश जारी
खण्डवा 8 मई, 2020 - प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति में मदिरा व्यवसायियों को हो रही कठिनाईयों के निराकरण के संबंध में वाणिज्यिक कर विभाग ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किये गये हैं।
वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि निर्माता इकाइयों और वेयर हाउस के प्रभारी अधिकारियों द्वारा वाहन और इकाई संबंधित व्यक्तियों को दिये गये यात्रा पास को मान्य किया जाये। जिससे कि बिना बाधा के माल की आपूर्ति हो सके। जिला आबकारी अधिकारी और सहायक आबकारी आयुक्त द्वारा परमिट को भी यात्रा पास के रूप में मान्य किया जाये। पास आवश्यकतानुसार ही जारी किये जाये। समस्त आबकारी ठेकेदारों को आवश्यक होने पर उनके स्वयं के लिये, विक्रेता, ड्राईवर, लेबर, मैनेजर और मुनीम आदि संबंधित कर्मचारियों के लिये तथा वाहनोंके लिये लॉकडाउन अवधि में कलेक्टर के अनुमोदन के बाद ही जिला आबकारी अधिकारी और सहायक आबकारी आयुक्त द्वारा जारी पास मान्य किये जाये। यदि किसी अन्य प्रदेश से कोई ठेकेदार अथवा उनके कर्मचारी को ठेका संचालन के आने के लिये पास की जरूरत है तो जिला आबकारी अधिकारी कलेक्टर के माध्यम से पास जारी करायें।
निर्देशों में कहा गया है कि ठेकेदार और उसके कर्मचारियों को आवागमन के दौरान यदि औपचारिकताओं की पूर्ति की जाना आवश्यक हो तो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाये। जिला स्तर पर आबकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाये जाने के लिये कहा गया है। आबकारी ठेकेदारों को ठेका संचालन में यदि कोई असुविधा होती है तो ऐसी समस्या का तत्काल निराकरण फोन पर प्राथमिकता से किये जाने के लिये कहा गया है।
कोरोना योद्धा
सुबह पिता का अंतिम संस्कार किया और शाम को ड्यूटी की
खण्डवा 8 मई, 2020 - कोरोना महामारी रोकथाम के लिए कानून व्यवस्था की ड्यूटी में मूंदी पुलिस थाने के उपनिरीक्षक श्री भीमसिंह मण्डलोई को खण्डवा शहर के खानशाहवली कंटेन्मेंट क्षेत्र में तैनात किया गया है। गुरूवार को श्री भीमसिंह को जब सुबह परिवारजनों से यह खबर मिली कि उनके पिता का स्वर्गवास हो गया है, तो वह बहुत दुखी हुए और अपने गृह नगर खरगोन जाकर पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। दिन में ही अंतिम संस्कार के बाद कुछ देर अपने परिवारजनों के साथ रहकर शाम को ही वे खण्डवा आकर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हो गए। इस तरह उपनिरीक्षक श्री मण्डलोई ने उत्तम कर्त्तव्य परायणता का उदाहरण पेश किया है। उनकी इस कर्त्तव्य परायणता की पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा व सीएसपी श्री ललित गठरे ने सराहना की है। (फोटो संलग्न)
कोरोना योद्धा
कोविड वार्ड में ड्यूटी के साथ धार्मिक व पारिवारिक दायित्व भी निभा रही हैं सुश्री खतीजा
खण्डवा 8 मई, 2020 - कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जहां अधिकांश लोग अपने अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे है, ऐसे में जिला चिकित्सालय की स्टाफ नर्स सुश्री खतीजा हुसैन उम्र 35 वर्ष इस भीषण गर्मी में प्रतिदिन रोजे रखकर अपना धार्मिक कर्त्तव्य तो निभा ही रही हैं, साथ ही अपने 5 वर्षीय बेटे का पालन पोषण भी अकेले ही कर रही है। सुश्री खतीजा हुसैन ने बताया कि कोविड केयर सेंटर वार्ड के इंचार्ज के रूप में वे गत 1 अप्रैल से निरंतर अपनी सेवाएं दे रही हैं।
स्टाफ नर्स सुश्री खतीजा हुसैन ने बताया कि वे सिंगल मदर है उनका बेटा मोइन मात्र 5 वर्ष का है। इस उम्र में बच्चे को अकेला छोड़ना बड़ा ही कठिन है, लेकिन अपने सरकारी व सामाजिक कर्त्तव्य के पालन के लिए उन्हें अपने छोटे से बच्चे को घर में कभी कभी अकेला भी छोड़ना पड़ता है। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण से पहले तो उन्होंने बच्चे की देखभाल की जिम्मेदारी आया को दे रखी थी, लेकिन जब बच्चे की देखरेख करने वाली आया ने देखा कि खतीजा की ड्यूटी कोरोना संक्रमित वार्ड में है, तो वह भी काम छोड़कर चली गई। ऐसे में बच्चे के पालन पोषण में उन्हें काफी परेशानी हो रही है। इस सब के बावजूद खतीजा अपने दायित्व को पूरी इमानदारी से निभाती है, पुत्र मोइन को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वह पूरी सावधानी रखती है।
(फोटो संलग्न)
शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की 73 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई
खण्डवा 8 मई, 2020 - कोरोना संक्रमण की जांच के लिए संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए प्रयोगषालाओं को भेजे जाते है। एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेष शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज इंदौर की प्रयोगशाला से कुल 73 रिपोर्ट प्राप्त हुई सभी रिपोर्ट निगेटिव आईं है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कुल 328 सेम्पल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
बिजली बिल वितरण, मीटर रीडिंग व जमा काउंटर खोलने की अनुमति दी
खण्डवा 8 मई, 2020 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि कन्टेन्मेंट क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में बिजली बिल वितरण, विद्युत बिलों की वसूली के लिए काउण्टर खोलने, मीटर रीडिंग कार्य के लिए विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों को अनुमति दी गई है। जारी आदेश अनुसार विभागीय कार्य के दौरान आवश्यकता अनुसार सेनिटाइजेशन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।
गुजरात के भरूच में फंसे 44 मजदूरों को खालवा लाने की व्यवस्था की गई
विधायक श्री शाह के प्रयासों से विशेष बस रवाना
खण्डवा 8 मई, 2020 - रोजगार के सिलसिले में गुजरात गए खालवा व भेंसदेही क्षेत्र के 44 मजदूर लॉकडाउन में भरूच के पास ग्राम फूलवाडी में फंस गए। इस बात की जानकारी प्रदेश के पूर्व मंत्री तथा हरसूद क्षेत्र के विधायक कुँवर विजय शाह को मिली, तो उन्होंने राज्य शासन के अधिकारियों से चर्चा कर इन मजदूरों को वापस लाने के लिए विशेष बस की व्यवस्था कराई। विधायक श्री शाह ने न केवल मजदूरों के लाने के लिए वाहन की व्यवस्था करवाई, बल्कि साथ ही उन मजदूरों के खाने पीने की व्यवस्था भी करवाई है। श्री शाह ने बताया कि हरसूद विधानसभा क्षेत्र अन्य मजदूरों को भी उनके गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था आगे भी करवाई जायेगी।