खीरा खाने के बाद ना पिए पानी

गर्मियों में खीरा खाना बेहद फायदेमंद होता है। खीरा एक ऐसा फल है जिसमें भरपूर मात्रा में विटामिन पाया जाता है साथ ही इसमें भरपूर मात्रा में पानी भी होता है जो हमारे शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि खीरे में करीब 95 फीसदी तक पानी होता है। इसके अलावा इसमें विटामिन ली, विटामिन के, कॉपर, मैग्नीशियम, पोटैशियम, मैंग्नीज और सिलिका जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। खीरा खाने से ना सिर्फ बॉडी हाइड्रेट रहता है बल्कि इसका हमारे बालों व स्किन पर भी असर पड़ता है। पोषक तत्वों से भरपूर होने पर ही इसे विटामिन और मिनरल का पावरहाउस का कहा जाता है।




खीरे को कई लोग सादा खाना पसंद करते हैं तो कई इसे सलाद के रुप में सेवन करता है। कोई इसे सैंडविच में इस्तेमाल करके खाता है तो कोई इसे रायता में डालकर खाता है। हर तरह से सेवन करने से इसका शरीर पर काफी लाभ मिलता है। इसलिए गर्मियों में खास तौर पर नियमित तौर पर खीरा खाने की सलाह दी जाती है। खीरा खाने के फायदों के बारे में तो हमने बात कर लिया अब हम इसके नुकसान के बारे में बात करेंगे। हालांकि इसके कोई नुकसान नहीं है लेकिन इसे खाते समय कुछ बातें है जिनका आपको ध्यान रखना बेहद जरूरी है।



 


खीरा खाने के बाद ना पीएं पानी

हमने पहले ही बताया कि खीरा में 95 फीसदी तक पानी पाया जाता है। इसके लिए शरीर में पानी की जरूरत को खीरा पूरा कर देता है। इसलिए खीरा खाने के बाद पानी पीने की सलाह नहीं दी जाती है। ये सलाह यूं ही नहीं दी जाती है इसके कुछ नुकसान भी हैं। खीरा खाने के बाद पानी पीने से शरीर में पाचन व अवशोषण की प्राकृतिक प्रक्रिया पर बुरा असर पड़ता है और इसका असर आपके शरीर को हो सकता है। इतना ही नहीं खारी खाने के बाद पानी पीने से आपके शरीर का पीएच लेवल भी अनियमित हो जाता है औऱ फिर फलस्वरुप हमारे शरीर का पाचन तंत्र बिगड़ने लगता है।



Popular posts
कोरोना देश में LIVE / आज सबसे अच्छी खबर- पहली बार बीमार लोगों से ज्यादा हुई स्वस्थ मरीजों की संख्या; देश में अब तक 2.77 लाख मामले
Image
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी