कोरोना पर अपील / भारतवंशी अमेरिकी डॉक्टर का ममता को पत्र- बंगाल में घनी आबादी, अगर संक्रमण बढ़ा तो हजारों की जान ले लेगा; बचाव के सभी उपाय करें

कोरोना पर अपील / भारतवंशी अमेरिकी डॉक्टर का ममता को पत्र- बंगाल में घनी आबादी, अगर संक्रमण बढ़ा तो हजारों की जान ले लेगा; बचाव के सभी उपाय करें





पश्चिम बंगाल उन नौ राज्यों में शामिल है, जिनमें संक्रमितों की संख्या 2 हजार के पार कर गई है। 190 लोगों की मौत हो चुकी है।






  • अमेरिका के भारतवंशी कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर इंद्रनील बसु रे ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा 

  • उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि भारत में वायरस का स्ट्रेन उतना घातक नहीं है, जितना दूसरे देशों में है


वॉशिंगटन. अमेरिका के भारतवंशी कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर इंद्रनील बसु रे ने कोरोना वायरस को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। इसमें डॉक्टर रे ने ममता को राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर सर्तक रहने की सलाह दी। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि वे पश्चिम बंगाल में महामारी को रोकने के लिए जरूरी और एहतियात भरे कदम उठाएं।


अमेरिका के टेनेसी के रहने वाले डॉक्टर रे कहा कि पश्चिम बंगाल समेत पूरे भारत के लिए यह अच्छा है कि यहां वायरस का ऐसा स्ट्रेन फैला है, जो उतना संक्रमक और घातक नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं इस फैक्ट को बताने के लिए मजबूर हूं कि अगर बंगाल में यह वायरस तेजी से फैलता है, तो बहुत नुकसान पहुंचाएगा। क्योंकि राज्य की आबादी घनी और ज्यादा है। अगर यह जंगल की आग की तरह फैल गया तो हजारों को प्रभावित करेगा और बहुत लोगों को खत्म कर देगा।


'वे सभी कदम उठाएं जो जरूरी हैं'


डॉ. रे ने पत्र में कहा, इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखना जरूरी है। साथ ही इसके फैलने और इससे होने वाली मौतों को भी रोकना है। जैसा कि दूसरे देशों में हो रहा है। मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि इसे रोकने के लिए सभी उपाय करें। इनमें टेस्टिंग को बढ़ाना, आइसोलेशन और सख्ती से लॉकडाउन शामिल हैं।' डॉ. रे  कार्डियोलॉजिस्ट और कार्डियक इलेक्ट्रोफिजियोलॉजिस्ट हैं। वे अमेरिका और भारत के कई विश्वविद्यालयों में मेडिसिन और पब्लिक हेल्थ के प्रोफेसर भी रह चुके हैं। 


पश्चिम बंगाल में संक्रमण के 2,063 मामले, 190 मौतें  
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार 768 हो गई है। पश्चिम बंगाल उन नौ राज्यों में शामिल है, जिनमें संक्रमणों की संख्या 2 हजार के पार कर गई है। मंगलवार सुबह बंगाल में कोरोना के 2,063 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 499 स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीं, 190 मौतें हो चुकी हैं।



Popular posts
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी
कोरोना देश में LIVE / आज सबसे अच्छी खबर- पहली बार बीमार लोगों से ज्यादा हुई स्वस्थ मरीजों की संख्या; देश में अब तक 2.77 लाख मामले
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी