कोरोनावायरस / सागर में मिले चार नए कोरोना पॉजीटिव, अब 9 पर पहुंचा आंकड़ा

कोरोनावायरस / सागर में मिले चार नए कोरोना पॉजीटिव, अब 9 पर पहुंचा आंकड़ा





स्टेशन के पास कुलियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कैंप लगाया गया।






  • चार पॉजीटिव में से तीन अलग अलग स्थानों से सागर आये हैं जबकि एक अन्य निजी अस्पताल का कर्मचारी है

  • अब तक सागर में 9 कोरोना पॉजीटिव मिल चुके हैं, जिनमें से पांच पहले ही स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं


सागर. ओरेंज जोन से ग्रीन जोन की ओर बढ़ रहे सागर के लिए आज बुरी खबर सामने आई, यहां एक साथ चार लोगों की जांच में उन्हें कोरोना पॉजीटिव पाया गया। बीएमसी डीन डॉ जीएस पटेल ने बताया कि यह एक ही दिन में बुंदेलखंड में कोरोना से पीड़ितों की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। चार पॉजीटिव में से तीन अलग अलग स्थानों से सागर आये हैं जबकि एक अन्य निजी अस्पताल का कर्मचारी है। इन्हें मिलाकर अब तक सागर में 9 कोरोना पॉजीटिव मिल चुके हैं, जिनमें से पांच पहले ही स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। बीना के एक व्यक्ति की भोपाल में उपचार के दौरान मृत्यु हो चुकी हैं। ओरेंज जोन में चल रहे सागर में आज एक साथ चार नए कोरोना पॉजीटिव मिलने से हड़कंप की स्थिति बन गई है । 



प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें से तीन व्यक्ति पिछले दिनों अलग अलग शहरों से बाहर से आये हैं। इसमें एक व्यक्ति एक चनाटोरिया क्षेत्र की फैक्ट्री का है, जो 8 मई को कानपुर से आया था। दूसरा व्यक्ति शिवाजी नगर रामझिरिया क्षेत्र का है जो ठाणे से 9 मई को आया है। तीसरा व्यक्ति नरयावली क्षेत्र के ग्राम जमुनिया का है जो गत 5 मई को अहमदाबाद से लौटा था। इसके साथ ही एक अन्य खुरई रोड़ स्थित चिकित्सालय के पैरामेडिकल स्टाफ का है, इसे पिछले दिनों बीना से यहां दाखिल हुए कोरोना मरीज के संपर्क में आया था, जिसकी भोपाल में मौत हो गई थी। प्रशासन ने सभी को बीएमसी स्थित एचडीयू में भर्ती किया गया है। 



Popular posts
साध्वी प्रज्ञा और शिवराज के खिलाफ हल्ला-बोल, कमलनाथ सरकार के मंत्री बोले- दिल्ली में करें नौटंकी
कोरोना देश में LIVE / आज सबसे अच्छी खबर- पहली बार बीमार लोगों से ज्यादा हुई स्वस्थ मरीजों की संख्या; देश में अब तक 2.77 लाख मामले
Image
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ योगेश दुबे मुंबई की राजकुमार सोनी से बातचीत
Image
सीमा विवाद पर भारत की दो टूक / अफसरों ने कहा- चीन बॉर्डर से अपने 10 हजार सैनिक और हथियार हटाए, ऐसा होने पर ही पूरी तरह शांति कायम होगी